Ankita Lokhande Bachelorette Party: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अंकिता दिसंबर में विक्की के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं लेकिन इससे पहले वो अपने बैचलरहुड को भी इंजॉय करना चाहती हैं. शादी से पहले उन्होंने धमाल करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया हैं. खबरों की माने तो अंकिता गोवा (Goa) में बैचलर पार्टी मनाने की तैयारी कर रही हैं.

  


शादी से पहले बैचलर पार्टी करेंगी अंकिता


रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता लोखंडे के करीबी दोस्त ने इस बात की जानकारी दी हैं कि एक्ट्रेस शादी से पहले गोवा में अपनी बैचलर पार्टी मनाएंगी जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे. यानी अंकिता करने वाली हैं गोवा में जमकर मस्ती और धमाल. हालांकि अंकिता की तरफ से अब तक उनकी शादी को लेकर कोई ऑफियशियल जानकारी नहीं दी गई हैं लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो अंकिता 12 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी की रस्में मुंबई के ही होटल ग्रैंड हयात में की जाएंगी. इस होटल में मेहमानों के लिए अभी से कमरे भी बुक कर दिए गए हैं. शादी का समारोह 12 से 14 दिसंबर यानी तीन दिनों तक चलेगा. शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी तैयार की जा रही हैं और जल्द ही सबको शादी की इनविटेशन भेज दिया जाएगा. 



अंकिता और विक्की की शादी एक पारंपरिक समारोह में होगी, जिसके बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा जहां और मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा. शादी से पहले एक संगीत समारोह भी होगा. शादी की तैयारियां भी बड़े तेजी से चल रही हैं, पिछले दिनों अंकिता ने अपने फुटवेयर की फोटोज शेयर की थीं, जिसमें एक जोड़े पर 'ब्राइट टू बी' लिखा हुआ था. 


ये भी पढ़ें: Kiara Advani ने शेयर की अपने बचपन की वीडियो, छोटी सी उम्र में कर चुकी हैं एड फिल्म में काम 


 Katrina Kaif की सालाना इनकम सुनकर उड़ जाएंगे होश, 40 से ज्यादा फिल्में और खुद के मेकअप ब्रांड से कमाती हैं करोड़ों