Maha Shivratri 2024 : देशभर में आज यानी 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. आम लोगों से लेकर सेलेब्स भी इस दिन पर शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. अब तक कई सेलेब्स फैंस को भी इस त्योहार की बधाई भी दे चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया स्टार और लॉकअप फेम अंजिल अरोड़ा ने भी महाशिवरात्रि का पर्व मनाया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को इसकी शुभकामनाएं भी दी हैं. अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर भगवान शिव की पूजा करते हुए वीडियो शेयर किया है. इस दौरान अंजलि शिवजी को दूध चढ़ाती नजर आ रही हैं. हाथ जोड़कर अंजलि ने शिव जी के सामने प्रार्थना भी की है. इस दौरान वो व्हाइट सूट के साथ ब्लैक दुपट्टा ओढ़े दिख रही हैं. सिंपल लुक में भी अंजलि काफी प्यारी लग रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'हर हर महादेव आप सभी को शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें'.
वीडियो पर कमेंट कर फैंस ने यूं लुटाया अंजलि पर प्यारअंजलि की इस वीडियो पर कई फैंस ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा- 'अंजलि के लिए रिस्पेक्ट'. एक और यूजर ने लिखा- हर हर महादेव. दूसरे यूजर ने लिखा- आपको सब लोग इसलिए प्यार करते हैं कि आप सनातन हिंदू धर्म को मानती हैं. एक अन्य लिखा- शिव की दीवानी. यूजर ने लिखा- ओम नम: शिवाय हमेशा खुश रहें.