Rakhi Sawant On Adil Wedding: टीवी और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली राखी सावंत हाल ही में फिर से लाइमलाइट में आ गई है. लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह वह खुद नहीं बल्कि उनके एक्स पति आदिल खान दुर्रानी है. जी हां आदिल ने एक बार फिर शादी रचा ली है और वो भी बिग बॉस 12 फेम की कंटेस्टेंट सोनी खान के साथ , जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.


आदिल खान दुर्रानी-सोमी के निकाह से टूट गईं राखी सावंत?


आदिल और सोमी ने भी अपनी शादी की अफवाह पर मुहर लगाते हुए कहा है कि वह जल्द ही इन सब चीजों के बारे में सभी लोगों को बताएंगे. कपल ने अपनी फोटोज इंस्टा पर भी शेयर कर दी है. इसी बीच राखी सावंत का रिएक्शन भी सामने आया है. राखी ने इंस्टा पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह आदिल की दूसरी शादी से काफी दुखी है. 






पोस्ट शेयर करते हुए राखी ने लिखा- 'मुझे खुद पर गर्व है, मैं हर तरह के दर्द फैमिली प्रॉब्लम, विश्वास के मुद्दों की बात हो या फिर दिल टूटने की बात हो. मैं इन सब से हमेशा अकेले गुजरी हूं लेकिन कभी भी हारी नहीं हूं'. इसके अलावा राखी की एक और पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा है, जिसमें लिखा है- 'बहुत शौक़ीन था दोस्तों को खुश रखने का सच तो तब आया जब खुद अकेला पाया'.






बता दें कि राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी ने बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सोमी से सीक्रेट शादी कर ली है. कपल ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिल ने सोमी से सीक्रेट शादी जयपुर में की है. बात करें सोमी खान की तो सोमी पेशे से एक्ट्रेस हैं और वो बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.


 


 


 


यह भी पढ़ें: Surbhi Chandna Wedding: यूं ही नहीं दुल्हन बनकर अप्सरा सी लगीं सुरभि चंदना, एक्ट्रेस का 70 दिन में बनकर तैयार हुआ है वेडिंग लहंगा