Anita Hassanandani With baby Aarav: टीवी की सुपरहॉट अभिनेत्री अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) इन दिनों छोटे पर्दे से दूर फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं. 'नागिन' एक्ट्रेस ने हाल में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह बेटे आरव के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस बेटे आरव के साथ गाड़ी में हैं और वह कहीं ट्रैवल कर रही हैं. इस दौरान वह अपने बच्चे को बेबी-बेबी कहना सिखा रही हैं. 


एक्ट्रेस बेटे आरव को बेबी कहना सिखाते हुए वह काफी हंस और खिलखिला रही हैं. बच्चे की क्यूट सी आवाज सुनकर अनीता बेहद खुश हैं. अनीता और उनके बेटे आरव की मस्ती को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'मेरी खुशियों की सबसे बड़ी डोज यही है. वीडियो में वह बेटे पर खूब लाड़-प्यार लुटाती दिखीं. 


इतना ही नहीं वीडियो में 'ये हैं मोहब्बतें' एक्ट्रेस का लुक एकदम कैजुअल हैं. अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) बिना मेकअप के नजर आ रही हैं. अभिनेत्री का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कॉमेन्ट सेक्शन में फैंस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 






बता दें कि, अभिनेत्री का बेटा आरव एक साल से ज्यादा का हो गया है. उसका जन्म पिछले साल 9 फरवरी, 2021 को हुआ था. अनीता के घर बच्चे की किलकारी शादी के सात साल बाद गूंजी थी. ऐसे में बेटे के जन्म के बाद से ही एक्ट्रेस उसे टाइम दे रही हैं. उन्होंने फैमिली को वक्त देने काम से बिल्कुल दूरी बना ली है. वह रियल लाइफ एंजॉय कर रही हैं. हालांकि अभिनेत्री सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं. वह बेटे और पति के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं. 


अनीता हसनंदानी की इस वीडियो पर फैंस  लाइक और कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं. अनीता के बारे में बात की जाए तो वो सिंधी फैमिली (Anita Hassanandani Family) से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने टीवी से लेकर साउथ फिल्मों में काम किया है. उन्होंने रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) से शादी की है. अनिता लंबे समय से टीवी और फिल्मों में एक्टिव रही हैं. उन्हें 'नागिन', 'ये हैं मोहब्बतें' टीवी शोज के अलावा 'कोई आप सा', 'कृष्णा कॉटेज' और 'रगड़ा' जैसी फिल्मों में देखा गया था.