Anil Kapoor On His Grandson: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) एक के बाद एक फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत रहे हैं. अनिल कपूर के लिए खुशी की बात ये भी है कि वह पहली बार नाना बने हैं. हाल ही में, जी सिने अवॉर्ड्स (Zee Cine Awards) में अनिल कपूर को ‘जुग जुग जीयो’ (Jugjugg Jeeyo) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला. ट्रॉफी लेते हुए अनिल कपूर ने एक प्यारी स्पीच दी, जो उनके नाती के बारे में है.


ट्रॉफी लेते हुए क्या बोले अनिल कपूर


अनिल ने ट्रॉफी लेते हुए कहा, ‘‘यह देखकर बहुत अच्छा लगता है, जब आप किसी किरदार के लिए बहुत मेहनत करते हैं और इसके लिए आपको अवॉर्ड और तारीफें मिलती हैं. इसलिए मैं बेहद खुश हूं और मैं अपने सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, क्योंकि मुझे यह अवॉर्ड उनकी वजह से ही मिला है, लेकिन इस साल जो मुझे पहला अवॉर्ड मिला वो था मेरा नाती... मैं नाना बन गया, मुझे लगता है कि सभी लोगों को मुझे बधाई देनी चाहिए. मैं भगवान और अपने परिवार का बेहद आभारी हूं. मैं बेहद खुश हूं.”






इस दिन ऑन-एयर होगा जी सिने अवॉर्ड्स


अनिल की ये प्यारी स्पीच सुनकर हर कोई उन्हें चीयर करते हुए नजर आया. बता दें कि, जी सिने अवॉर्ड सेरेमनी 18 मार्च 2023 को जी टीवी पर प्रसारित होगी. ओटीटी पर आप जी5 पर भी इसे देख सकते हैं.


अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर 20 अगस्त 2022 को पहली बार मां बनी थीं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम वायु (Sonam Kapoor Son Name) है. सोनम और आनंद आहूजा जहां माता-पिता बनकर बहुत खुश हैं, वहीं अनिल और उनकी पत्नी सुनीता भी नाना-नानी बनकर फूले नहीं समा रहे. वह अपने नाती से बहुत प्यार करते हैं.


यह भी पढ़ें- Sameer Khakkar Death: 'नुक्कड़' फेम समीर खक्कड़ का निधन, सीरियल में शराबी का किरदार निभाकर हुए थे फेमस