नई दिल्ली: बिज़नेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रिएलिटी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल' का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक जूता पॉलिश करने वाला लड़का बेहतरीन आवाज़ में गाना गाता नज़र आ रहा है. आनंद महिंद्रा ने ये वीडियो दिवाली के दिन शेयर किया और साथ में ये भी लिखा कि वीडियो देखकर आप आंखों को गीला होने से नहीं रोक पाएंगे.

आनंद महिंद्रा ने बताया कि ये वीडियो उन्हें किसी दोस्त ने भेजा है. उन्होंने लिखा, "जिंदगी में ऊंचाई हासिल करने वाले लोगों के बारे में सीखने के लिए दिवाली का दिन सबसे अच्छा मौका होता है. मेरे एक दोस्त ने मुझे ये वीडियो भेजा है. उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो देखते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए. मैंने यूट्यूब पर पूरा वीडियो खोजा और मैं आपको चैलेंज देता हूं कि वीडियो देखते हुए अपने आंसू रोककर दिखाएं. सोशल मीडिया ने हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया है. अलग अलग जगहों से टैलेंट की खोज की जा रही है."

आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन कोई न कोई ऐसा ट्वीट करते रहते हैं, जिससे वो सुर्खियों में आ जाते हैं. कभी हंसी मज़ाक वाले तो गंभीर, वो ट्विटर पर अक्सर अपने शानदार ट्वीट के ज़रिए चर्चा में बने रहते हैं.

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शो के जज विशाल ददलानी ने लिखा, "आनंद महिंद्रा सर मुझे बेहद खुशी है कि आपने सनी को नोटिस किया. अगला एपिसोड ज़रूर देखें. इंडियन आईडल 11 के हमारे सभी सिंगर्स में ये काबीलियत है कि वो भारत के हर कोने और हर तरह के आर्थिक हालातों वाले बच्चों की प्रेरणा बन सकें. हमें बेहद गर्व होगा अगर आप हमारे सेट पर आएं और बच्चों से बातें करें, जब भी आप चाहें."