Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति में इन दिनों बच्चे अपनी नॉलेज से अमिताभ बच्चन को इंप्रेस कर रहे हैं. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. अब शो और भी स्पेशल होने जा रहा है. शो को यंगेस्ट करोड़पति मिल गए हैं और वो एक करोड़ जीतकर 7 करोड़ के सवाल पर पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं कौन हैं 1 करोड़ जीतकर इतिहास रचने वाले जूनियर करोड़पति.


कौन हैं एक करोड़ जीतने वाले मयंक?
मयंक इन  दिनों हॉट सीट पर बैठे हैं. वो हरियाणा के  महेंद्रगढ़ से आते हैं. मयंक 12 साल के हैं और 8वीं क्लास में पढ़ते हैं. मयंक के पिता दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. शो से जुड़ा एक प्रोमो भी वायरल है. जिसमें दिखाया जाता है कि अमिताभ बच्चन भी मयंक नॉलेज देख कर दंग रह जाते हैं. मयंक का मानना है कि नालेज ही एक ऐसी चीज है जो मायने रखती हैं.


मयंक की नॉलेज से दंग रह गए अमिताभ बच्चन


मयंक को देखकर अमिताभ कहते हैं कि आप ये सब कहां से पढ़ते हैं. मयंक के पेरेंट्स बिग बी पूछते हैं कि इनके पास इतना ज्ञान कहां से आया. तो मयंक के पापा कहते हैं- सर, इसके टीचर भी परेशान हैं. दो दिन बाद क्या पढ़ाया जाएगा वो उसके बारे में एडवांस में पूछता है.


अब मयंक 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए हैं. देखना मजेदार होगा कि मयंक अपने ज्ञान के भंडार से 7 करोड़ का विनिंग अमाउंट जीत पाते हैं या नहीं.



बता दें कि मयंक के साथ अमिताभ बच्चन ने काफी बातचीत की. शो में मयंक अपनी हाइट को लेकर बात करते हैं तो अमिताभ बच्चन इस पर रिएक्ट करते हैं. 


वहीं मयंक के 1 करोड़ रुपये जीतने की खुशी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मयंक के परिवार को फोन कर बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा- हरियाणा के महेंद्रगढ़ के लाल, आठवीं कक्षा के होनहार छात्र मयंक ने KBC जूनियर में अपने ज्ञान और कौशल से 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. जीनियस बेटे के पिता से फ़ोन पर बात कर उन्हें बधाई दी और मयंक के उज्जवल भविष्य की कामना की.




ये भी पढ़ें- 'ये तुम्हारा करियर बर्बाद कर देगा...', The Dirty Picture में सिल्क का रोल करने पर Vidya Balan को मिली थी ऐसी वॉर्निंग


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply