Kaun Banega Crorepati: रियलिटी क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में इस बार काफी दिलचस्प खेल देखने को मिल रहे हैं जिसके कारण शो की टीआरपी काफी अच्छी जा रही है. अब ये शो किसी कंटेस्टेंट के कारण नहीं बल्कि पिछले दिनों #MeToo के कारण लाइमलाइट में आई अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के कारण सुर्खियों में आ गया है. हाल ही में इस शो में तनुश्री दत्ता से जुड़ा एक सवाल पूछा गया.


इस सवाल में तनुश्री दत्ता की एक ऑडियो क्लिप सुनाई गई. ऑप्शंस में तनुश्री दत्ता, टीना दत्ता, कंगना रनौत और मंदाना करिमी का नाम था. कंटेस्टेंट ने इस सवाल का सही जवाब दिया. बता दें कि इस ऑडियो क्लिप में तनुश्री वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न की बात कर रही थीं.


सही जवाब के बाद अमिताभ बच्चन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि तनुश्री दत्ता ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था और फिर वह फिल्मों में आईं.


अमिताभ की इतनी बात सुनकर कंटेस्टेंट ने कहा कि तनुश्री दत्ता बहुत बहादुर हैं. कंटस्टेंट की बात सुनकर अमिताभ ने कहा कहा कि हां वे बहुत- बहुत बहादुर हैं. दिलचस्प ये हैं कि इस पर तनुश्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. शो केबीसी में बतौर सवाल शामिल होने पर और अमिताभ बच्चन से खुद की तारीफ सुनने पर तनुश्री दत्ता ने भी रिएक्शन दिया है.


तनुश्री दत्ता ने अमिताभ से तारीफ सुनने पर कहा, "मैंने अभी तक वो एपिसोड नहीं देखा है लेकिन एक दोस्त ने उसकी क्लिप भेजी थी. मुझे खुशी है कि इतने बड़े शो के माध्यम से मेरी बात और आवाज जनता तक पहुंची है और खुद बिग बी ने मेरी तारीफ की है."


आपको बता दें कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के प्रमोशन के दौरान अमिताभ ने नाना- तनुश्री के मामले पर कुछ भी कहने पर मना कर दिया था. इस दौरान उन्हे कुछ आलोचलाओं का सामना भी करना पड़ा था.