अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) में मंगलवार के एपिसोड में राजस्थान के जोधपुर में रहने वाली सविता भाटी हॉट सीट पर पहुंची. सविता अब तक शो में 12 लाख 50 हजार रुपए जीत चुकी हैं. शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि वो एक करोड़ रुपए के सवाल तक जा पहुंची हैं. वो इस सवाल का जवाब दे पाती हैं या नहीं ये बुधवार को पता चलेगा, लेकिन सविता 6,40,000 के इस सवाल पर फंस गईं थी.


सविता भाटी जोधपुर के रेलवे अस्पताल में नर्स सुपरिन्टेन्डेन्ट हैं. कौन बनेगा करोड़पति खेलते हुए उन्होंने अब तक काफी शानदार खेल दिखाया. उन्होंने हर सवाल का जवाब काफी सोचसमझकर दिया. खेल के दौरान सविता के सामने कई दिलचस्प सवाल आए, लेकिन 6,40,000 रुपए के सवाल पर वो अटक गईं जो राजस्थान के इतिहास से ही जुड़ा हुआ था. अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि.. 


सवाल- शादी से पहले गायत्री देवी किस रियासत की राजकुमारी थीं?


इस सवाल पर सविता भाटी अटक गईं जिसके बाद उन्होने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. तब कहीं जाकर वो इसका जवाब दे पाईं.  क्या आपको इस सवाल का जवाब पता हैं? चलिए हम बताते हैं. इस सवाल का सही जवाब था- 'कूच विहार'



शो के दौरान सविता के पति ने बताया कि वो नर्स होते हुए भी इंजेक्शन से बहुत डरती हैं, जिसे सुनकर अमिताभ भी हैरान हो गए. उन्होंने कहा कि आप सबको इंजेक्शन लगाती हैं लेकिन आपको खुद उससे डर लगता हैं. इस पर सविता ने कहा उन्हें इंजेक्शन लगाने में नहीं लगवाने में डर लगता है. वहीं सविता ने कहा कि खेल की जीती हुई राशि से वो अपने घर का लोन चुकाना चाहती हैं.