Aman Verma On His Marriage: ‘खुलजा सिम सिम’ शो से टीवी में नाम कमाने वाले अभिनेता अमन यतन वर्मा (Aman Yatan Verma) कुछ सालों से छोटे पर्दे से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार ‘बिग बॉस 9’ में देखा गया था. यही नहीं, वह सीरियल ‘शपथ’ में भी नजर आए थे, लेकिन इसके बाद से ही वह टीवी से दूर हैं. हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि, टीवी में अब उनके लिए कुछ नहीं है. एक्टर ने अपनी शादी के बारे में भी बात की है.


छोटे पर्दे से क्यों दूर हैं अमन वर्मा?


अमन वर्मा ने टीवी से दूर रहने के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, “मैं आज जो कुछ भी हूं, टीवी की वजह से हूं, लेकिन ईमानदारी से कहूं, तो मुझे लगता है कि, टीवी में कंटेंट ज्यादा आगे नहीं बढ़ा है. मैंने दो वेब शोज किए है. मैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री से काफी प्रभावित हूं. वो जो कर रहे हैं, वो मुझे उत्साहित करता है. पिछले दो सालों में बहुत कुछ बदल गया है. इसलिए ऐसा नहीं है कि, मैं टीवी में काम नहीं करना चाहता हूं, लेकिन इसमें कुछ भी दिलचस्प नहीं है.”


अमन वर्मा ने शादी पर की बात


अमन ने साल 2016 में अपनी को-एक्ट्रेस वंदना लालवानी के साथ शादी रचाई थी. उनकी शादी को 6 साल हो गए हैं और उनकी जिंदगी इन सालों में कैसे बदल गई हैं, इस पर अमन ने कहा, “ये वो लड्डू है, जो खाए पछताए, जो ना खाए वो भी पछताए. शादी ने मुझे एक इंसान के तौर पर बदल दिया है. मैं अब पहले से ज्यादा शांत हो गया हूं. मैं काफी सालों से अकेला था, इसलिए शादी करना मेरे लिए एक बड़ा कदम था, ताकि मुझे एक साथी मिल जाए. अब छह साल हो गए हैं और मुझे कोई शिकायत नहीं है. मैं वंदना के साथ अपनी जिंदगी को एंजॉय कर रहा हूं. अब मैं किसी भी प्रॉब्लम को आसानी से सॉल्व कर लेता हूं.” पिता बनने पर अमन ने कहा कि, वह पिता बनने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन जल्दी में नहीं हैं. जब होना होगा, ये हो जाएगा.


यह भी पढे़ं


Sai Pallavi: साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों और गाय के लिए लिंचिंग का ज़िक्र कर दिया बड़ा बयान, इंरनेट पर शुरू हो गई बहस


ब्रेकअप के बाद kartik Aaryan-Sara Ali Khan ने पहली बार साथ में किया पोज, वीडियो हुआ वायरल