Aly Goni on Marriage: एक्टर अली गोनी को इन दिनों शो लाफ्टर शेफ्स में देखा जा रहा है. इस शो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. अली गोनी भी शो में खूब एंटरटेन कर रहे हैं. हाल ही में शो में जैस्मिन भसीन भी पहुंचीं. शो में वो राहुल वैद्य की जगह आई थीं. उन्होंने रुबीना दिलैक के साथ कुकिंग की थी. इस दौरान जैस्मिन ने काफी एंजॉय किया.
शादी को लेकर अली गोनी ने कहा ये?
शो के दौरान कृष्णा अभिषेक ने कहा कि उन्हें जैस्मिन और अली की जोड़ी बहुत पसंद है. इसके बाद सारे लड़के मिलकर दुल्हन को लाने वाली रस्म निभाते हैं. वो जैस्मिन को दुपट्टे के नीचे लेकर आते हैं. सारे लड़के दुपट्टा पकड़कर खड़े रहते हैं.
कृष्णा अभिषेक अली से जैस्मिन को इंट्रोड्यूस करवाते हैं. कृष्णा अभिषेक कहते हैं- ये अली है. ये बहुत अच्छा खाना बनाता है. और ये जैस्मिन है, वो भी बहुत अच्छा खाना बनाती है. तो शादी कब कर रहे हो दोनों? इस पर अली जवाब देते हैं- 'देखो, ये जो आप सब करोगो, ऐसे सस्ते में नहीं करूंगा में.' इसके बाद जैस्मिन हंसने लगती हैं. कृष्णा अभिषेक उन्हें टीज करते हैं- कैसी है, शादी की बात सुनते ही भाग गई.
बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों को बिग बॉस में भी देखा गया था. इस शो में ही दोनों को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ था. अली गोनी ने जैस्मिन को प्रपोज किया था. शो के बाद से ही दोनों साथ हैं. अक्सर उन्हें साथ देखा जाता है. जैस्मिन अली गोनी के घर भी जाती हैं और फेस्टिवल सेलिब्रेट करती हैं. कुछ समय पहले उनके शादी को लेकर खबरें आई थीं. हाालंकि, अली ने कहा कि अभी वो शादी नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बाबिल खान के इमोशनल वीडियो के बाद अनन्या पांडे ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- 'जब आएगा तो सामना करेंगे'