Ali Baba - Ek Andaaz Andekha Chapter 2 Update: टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastan-E-Kabul) के दूसरे पार्ट ‘अली बाबा- एक अंदाज अनदेखा’ की शुरुआत हो गई है. नए चैप्टर में शीजान खान (Sheezan Khan) की जगह अभिषेक निगम (Abhishek Nigam) ने ली है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि अली (अभिषेक निगम) ‘मरियम’ (Mariam) को ढूंढने के लिए खूब मशक्कत करता है.


अली ने मरियम को ढूंढने के लिए उठाया कदम


सिमसिम के साथ धोखा होता है. वह अली बाबा को ढूंढने के लिए निकल जाती है. इतने में उसका जादुई लॉकेट भी खो जाता है, जो एक शराबी को मिल जाता है. दूसरी ओर सिमसिम के साथ छलावा कर अली उसके गुफा में पहुंच जाता है. वह ‘खुल जा सिमसिम’ बोलक सिमसिम का गुफा खोल देता है. वह ‘मरियम’ को ढूंढने अंदर जाता है, लेकिन पूरी गुफा खाली होती है. वहीं, सिमसिम आभास हो जाता है कि उसके गुफा को किसी ने खोला है. वह समझ जाती है कि ये अली का काम है. तिलमिलाई सिमसिम को एहसास होता है कि उसके साथ छलावा हुआ है.


तुनिषा थीं ‘अली बाबा’ की ‘मरियम’


बता दें कि, शो में ‘मरियम’ का किरदार दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने निभाया था. वह ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में नजर आई थीं. हालांकि, 24 दिसंबर 2022 को उन्होंने शो के सेट पर सुसाइड कर लिया था. आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप उनके को-स्टार यानी पुराने अली शीजान खान पर लगा था. शीजान इस वक्त जेल में हैं.


‘अली बाबा’ की नई स्टार कास्ट


तुनिषा और शीजान दोनों ही ‘अली बाबा’ के लीड स्टार्स थे. ऐसे में उनके गैर-मौजूदगी में मेकर्स ने दूसरे पार्ट की शुरुआत की, जिसका नाम ‘अली बाबा- एक अंदाज अनदेखा’ (Ali Baba - Ek Andaaz Andekha) है. इसमें अली का किरदार अभिषेक निगम निभा रहे हैं. अभी तुनिषा शर्मा को रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं सिमसिम का रोल ‘नागिन’ फेम सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) निभा रही हैं.


यह भी पढ़ें- TMKOC: खतरे में पड़ी नए ‘तारक मेहता’ की नौकरी, बॉस से पंगा लेना पड़ा भारी, अब क्या होगा अंजाम!