Manul Chudasama On Tunisha Sharma: टीवी की टैलेंटेड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने 24 दिसंबर 2022 को अपने शो ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba: Dastan E Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. इसके बाद शो के लीड एक्टर और उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था. ‘अली बाबा’ के दोनों लीड स्टार्स के न होने पर मेकर्स एक ही महीने में नए चैप्टर और नई स्टार कास्ट के साथ वापस आया.


‘अली बाबा’ के दूसरे चैप्टर ‘अली बाबा: एक अनदाज अनदेखा’ (Ali Baba Ek Andaaz Andekha) में शीजान खान को अभिषेक निगम (Abhishek Nigam) और तुनिषा शर्मा को मनुल चुडासमा (Manul Chudasama) ने रिप्लेस किया. तुनिषा की जगह जल्द ही मनुल को मरियम के रूप में एक्सेप्ट करना ऑडियंस के लिए थोड़ा डिफिकल्ट होने वाला है. लोग उन्हें तुनिषा के साथ कंपेयर कर रहे हैं. इसलिए एक्ट्रेस तुनिषा की तरह मरियम का किरदार निभाने की 100 प्रतिशत कोशिश कर रही हैं.


तुनिषा संग कंपेयर किए जाने पर बोलीं मनुल


हाल ही में, मनुल ने ईटाइम्स संग बातचीत में तुनिषा संग कंपेयर किए जाने पर बात की. उन्होंने कहा, “ऐसा होना तय है. तुलना मेरे कंट्रोल से बाहर है. मैं अपना 100 प्रतिशत दे रही हूं और कैरेक्टर को जस्टिफाई करने की पूरी कोशिश कर रही. जिस तरह तुनिषा प्ले करती थी, मैं उसके 99 प्रतिशत करीब पहुंचना चाहती हूं, क्योंकि मैं इससे एक प्रतिशत भी अलग नहीं कर सकती. अगर मैं ऐसा करती हूं तो ये मेरे लिए बड़ी जीत जैसी होगी.”






तुनिषा के निधन पर मनुल ने कही ये बात


तुनिषा शर्मा के बारे मनुल ने कहा, “जो कुछ भी हुआ, वह बहुत बुरा था. कपल के रूप में लीड स्टार्स ने अच्छा काम किया. यूनिट में हर कोई तुनिषा को याद करता है. वह बहुत स्वीट थी और उसने लोगों पर यही प्रभाव डाला है. हालांकि, हमारे पास कोई चॉइस नहीं है. हमें एक्सेप्ट करना होगा कि वह अब इस दुनिया में नहीं है.”


यह भी पढ़ें- Naagin Season 7: न प्रियंका चाहर और न ही सुम्बुल तौकीर...तो आखिर कौन होगी एकता कपूर की नई नागिन?