नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े को 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. अब तक इन दोनों के झगड़े को लेकर कई तरह की बातें भी सामने आ चुकी हैं. 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा रहे अली अलगर ने पूरे मामले पर खुलकर अपनी बात कही है.


कॉमेडियन अली असगर ने अपने नए शो को लेकर और कपिल-सुनील विवाद अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया है. अली असगर ने इस इंटरव्यू में कहा है, ''मैं कपिल-सुनील विवाद पर बात नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि मेरे लिए यह एक पारिवारिक मामला है. यह बेहद निजी मामला है दोस्तों और परिवार के लोगों में झगड़े हो जाते हैं पर इसका यह मतलब नहीं कि वह फिर से साथ काम नहीं करेंगे.


अली असगर से जब पूछा गया कि जब उनके और कपिल के बीच कोई मतभेद ही नहीं था तो उन्होंने शो में आना बंद क्यों कर दिया? अली असगर ने इसपर कहा, ''शो की टीम को मैंने अपने किरदार में कुछ नया करने की बात कही थी. लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी अपने किरदार में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा था. जो 'नानी' का किरदार में शो में निभा रहा था उसमें कुछ भी नया नहीं हो रहा था इसलिए मैंने शो से अलग होने का फैसला किया.''


सलमान के साथ 'स्पेशल नाइट विद ट्यूबलाइट' के बारे में बताता हुए अली असगर ने कहा, ''इस शो में मैं तीन नए किरदार निभा रहा हूं और मैं वादा करता हूं कि यह तीनों किरदार नए हैं और आपको बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा.'' साथ ही सलमान के बारे में उन्होंने कहा, ''सलमान के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है, सलमान के साथ काम करने पर मुझे अपने तरह का काम करने की छूट मिलती है. जब भी वह मेरी एंक्टिंग पर हंसते हैं तो मुझे बेहद खुशी मिलती है.''


सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक के साथ आने वाले अपने नए शो को लेकर बात करते हुए अली असगर ने बताया, '' हां, नया शो तो आ रहा है, लेकिन उस शो में कौन-कौन होगा इस बात की बताने की आजादी अभी मेरे पास नहीं है.''