'बिग बॉस ओटीटी' की धमाके दार शुरुआत लगभग दो हफ्ते पहले हो चुकी है. हर दिन घर में नए ट्विस्ट देखने को मिल रही है. बिग बॉस के डिजिटल वर्जन में आए दिन सरप्राइज से भरा दिन देखने को मिल रहा है. शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. वहीं, इसके बाद बिग बॉस 15 भी अगले महीने से शुरू हो जाएगा. इसे लेकर भी फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है. 


बिग बॉस 15 को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. इस बार मेकर्स ने दिग्गज एक्ट्रेस रेखा को भी शो में शामिल करने का फैसला किया है. शो में बिग बॉस की तरह ही रेखा की आवाज भी सुनाई देगी. वह 'ट्री ऑफ फॉर्च्यून' यानी भाग्य का  पेड़ की आवाज बनेंगी और वह बिग बॉस ओटीटी से सिलेक्टेड कंटेस्टेंट्स को 6 हफ्ते बाद सलमान खान के सामने इंट्रोड्यूस करेंगी.


रेखा करेंगी कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस


न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जब बिग बॉस ओटीटी खत्म होकर बिग बॉस 15 के रूप में टीवी पर जाएगा, तब सलमान खान शो के होस्ट होंगे और रेखा कथित तौर पर करण जौहर के कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस करेंगे. हालांकि चैनल ने इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन ऑडियंस रेखा को बिग बॉस में देखने के लिए एक्साइटेड हो रही है.


बिग बॉस 15 की लिविंग रूम की तस्वीरें 


बता दें कि एक दिन पहले बिग बॉस 15 के सेट की इनसाइड तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में घर का लिविंग रूम दिखाई दे रहा है.  ये तस्वीर एक बिग बॉस फैन पेज के सोशल मीडिया अकाउंट से  शेयर की गई है. शेयर करते हुए दावा किया गया है कि ये बिग बॉस 15 का लिविंग रूम है. इसके कैप्शन में लिखा है,"बिग बॉस 15 हाउस- लिविंग रूम. इस बार घर में दीवार पर कलरफुल ईगल विंग्स के साथ एक बड़ा फ्लैमिंगो है. कई सारे फेस मास्क है जो कि बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की ओर इशारा करते हैं." 


ये भी पढ़ें-


सलमान खान को नाराज करने से लेकर सुनील ग्रोवर से लड़ाई तक, ये हैं कपिल शर्मा की 5 बड़ी गलतियां


'टाइगर-3' की शूटिंग के लिए रूस रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Katrina Kaif, देखें फोटोज