Ishita Dutta Grih Pravesh:  फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन की बेटी  का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल शेठ के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. कपल ने हाल ही में बेबी शावर होस्ट किया था और इसकी तमाम प्यारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वहीं इशिता और वत्सल सेठ अपने बच्चे के दुनिया में आने से पहले अपने नए घर में शिफ्ट होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी के साथ इशिता ने अपने  नए घर में गृह प्रवेश की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.


इशिता ने विधि विधान से की गृह प्रवेश की पूजा
इशिता ने अपने इंस्टाग्राम पर रील शेयर की है. वीडियो में एक्ट्रेस येलो साड़ी पर गोल्ड ज्वैलरी  पहनते हुए गृह प्रवेश के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं. इशिता ने इस दौरान अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया. इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "नई शुरुआत." वीडियो में, उन्होंने कलश को गुजराती परंपराओं के साथ रखा और उसके बाद नए घर में सत्यनारायण की कथा और आरती की.


 






इशिता-वत्सल ने नए घर में बनवाया है स्पेशल बेबी रूम
इससे पहले बीटी के साथ नए घर के बारे में बात करते हुए वत्सल ने एक स्पेशल बेबी रूम बनाने के बारे में डिटेल्स भी शेयर की थी. उन्होंने कहा था, "हमने बेबी के वीडियो देखना शुरू कर दिया है और न्यू बॉर्न के बारे में बहुत कुछ सीख रहे हैं. अब सारी बातचीत इसके आसपास है. अब जब हम हमारा अपना नया घर मिल गया है तो मैं उस कमरे को अपने लिए इस्तेमाल करने वाला था, लेकिन अब यह बेबी का कमरा होगा."


 






तनुश्री दत्ता को बहन इशिता की प्रेग्नेंसी का पहले ही हो गया था आभास
हालत ही में  इशिता की बड़ी बहन और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने शेयर किया था कि कैसे उन्हें खबर आने से पहले ही इशिता के प्रेग्नेंट होने का आभास हो गया था. उन्होंने कहा, "कभी-कभी, मुझे स्ट्रॉन्ग इंट्यूशन होता है. वास्तव में  मैंने उस तस्वीर को देखने के बाद इशिता को फोन किया. उसने कहा. वह चौंक गई थी कि मैं इसका अंदाजा लगा लिया था. उसने कहा कि जब तस्वीर ली गई थी तब उसे खुद अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं पता था.


होने वाले बेबी के नाम की हो रही सर्च
उन्होंने आगे बताया कि कैसे उनके परिवार ने लिटिल वन के लिए नाम नोट डाउन करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, "लेकिन पहले, देखते हैं कि यह लड़की है या लड़का है. फिर, मैं वत्सल और इशिता को कुछ नाम सुझाऊंगी. मेरे नाम में ज्यादातर में अध्यात्म का एक एलिमेंट होगा.मेरा हमेशा से अध्यात्म की ओर झुकाव था और अब, मैं इसमें और गहराई तक जा चुका हूं.


ये भी पढ़ें: Urvashi Rautela House: यश चोपड़ा की पड़ोसी बनी उर्वशी रौतेला, जुहू के इस आलीशान बंगले में हुईं शिफ्ट