कोई बॉलीवुड अभिनेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काम के अलग-अलग पहलुओं में पैर जमाने में कामयाब रहा है, तो यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हैं. एक शानदार प्रतिभाशाली अभिनेता होने के अलावा वह एक फिल्म निर्माता भी हैं इसके अलावा उन्होंने टीवी शो को भी प्रोड्यूस किया है. सलमान ने हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' के साथ टीवी प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा. सलमान कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के को-प्रोड्यूसर होने के अलावा टीवी पर कुछ और शो बनाने के लिए भी तैयारी में हैं.


सभी चर्चाओं के बीच एक रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि सलमान खान भारतीय टेलीविजन के सबसे मनोरंजक डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 9 के को-प्रोड्यूसर हो सकते हैं. इस रियलिटी शो जिसमें दर्शकों को कई सेलिब्रिटी जोड़े देखने को मिलते हैं, यह कपल एक दूसरे के साथ डांस करते हैं. सलमान खान शो को को-प्रोड्यूस करने के साथ-साथ जज के पैनल पर भी नजर आ सकते हैं. मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टार प्लस, जिस पर शो प्रसारित होता है, और सलमान खान के साथ शो में जज बनने के लिए बातचीत चल रही है. इसके अलावा वह शो को को-प्रोड्यूस भी करने सकते हैं.


मुंबई मिरर को एक सूत्र ने बताया, “अगले कुछ महीनों में शो को ऑनएयर करने की तैयारी चल रही है. चैनल की योजना है कि इस सीज़न को और बेहतर बनाया जाए. जबकि सेलिब्रिटी जोड़ों और जजों को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है, चैनल सलमान के साथ काम करने के लिए उत्सुक है.” यदि सलमान इसे स्वीकार करते हैं, तो वह द कपिल शर्मा शो के बाद एक और शो का को-प्रोड्यूस करेंगे.


दूसरी ओर, पिछली रिपोर्टों में कहा गया है कि सलमान पहले से ही कई अन्य टीवी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिनमें से एक गामा पहलवान पर आधारित है इस शो में सोहेल खान होंगे. दूसरा शो मुंबई पुलिस पर आधारित एक शो है जहां मुकुल देव और पूजा गोरी मुख्य भूमिकाओं में देखे जा सकते हैं.