'एएलटी बालाजी' के 'द टेस्ट केस', 'कर ले तू भी मोहब्बत' और 'सेक्रेड गेम्स' जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज़ में काम अभिनेता समीर कोचर एक वेब सीरीज़ में सेना के अधिकारी का किरदार निभाते नजर आएंगे. उनका कहना है कि इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है.
समीर ने एक बयान में कहा, "इस वेब सीरीज़ की स्क्रिप्ट बहुत मजेदार है. हालांकि, शो के निर्माता नए हैं, लेकिन उनकी सोच अनुकरणीय है. मैं अपने किरदार की तैयारी पहले ही शुरू कर चुका हूं." शो से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "हालांकि, शो की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है, लेकिन यह सुना है कि शो के निर्माता सीरीज़ से निर्देशन का आगाज़ कर रहे हैं. यह सेना के जवानों के जीवन पर आधारित है कि कैसे वे अपनी पेशेवर और निजी जिंदगी में संतुलन बनाते हैं." सूत्र के अनुसार, "सब कुछ ठीक रहा तो समीर अगले महीने इसके पहले दो एपिसोड की शूटिंग करेंगे."