Asim Riaz Share Nude Photo On Social Media: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि पर्सनैलिटी में भी दम है. वह लीक से हटकर चलने में यकीन रखते हैं. फैशन सेंस को लेकर अक्‍सर लोगों को चौंकाते रहते हैं, मगर इस बार तो उन्‍होंने कपड़ों के साथ एक्‍सपेरिमेंट नहीं, बल्कि कोई कपड़ा पहना ही नहीं. रणवीर ने अपने न्‍यूड फोटोशूट (Ranveer Singh nude Photoshoot) से तहलका मचा दिया.


पूरी दुनिया के सामने न्‍यूड होना आसान नहीं. इसके लिए हिम्‍मत चाहिए…ये कहकर बहुत लोग रणवीर की तारीफ कर रहे हैं. कई सिलेब्रिटी भी उनके न्‍यूड फोटोशूट को क्‍लासिक बता रहे हैं. मगर ट्रोलर्स की भी कमी नहीं है. इस बीच, कई ऐसे एक्‍टर्स भी हैं, जो रणवीर से इंस्‍पायर हो कर अपनी न्‍यूड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसमें लेटेस्‍ट नाम मॉडल व टीवी एक्‍टर आसिम रियाज़ (Asim Riaz) का जुड़ गया है. जी हां, आसिम ने इंस्‍टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी एक न्‍यूड फोटो शेयर की है. 


अगर न्‍यूडिटी पर ना जाएं तो फोटो में आसिम का जबरदस्‍त फिजिक देखने को मिला है. वैसे भी वह एक जानेमाने मॉडल हैं तो उनकी फिजिक कमाल की तो होगी ही. उन्‍हें फिटनेस फ्रिकनेस है और यह फोटो इसका सबूत है. 






अब आसिम ने अपनी ऐसी फोटो शेयर की है तो सोशल मीडिया पर चर्चा होना तो लाजिमी है. उन्‍हें मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. उनके फैंस ‘सुपर’, ‘फैंटैस्टिक’, हॉटनेस एलर्ट फॉर फैनगर्ल्‍स’ जैसे कमेंट कर रहे हैं. वहीं ज्‍यादातर लोग उन्‍हें रणवीर सिंह से इंस्‍पायर्ड बता रहे हैं. एक फैन ने तो यह भी लिखा है, ‘’रणवीर भइया ने सबको बिगाड़ दिया है.’’


वैसे आपको बता दें कि ये आसिम (Asim Riaz) की एक थ्रो-बैक फोटो है. साल 2017 में उन्‍होंने यह फोटोशूट कराया था. हाल ही में आसिम ने अपना 29वां बर्थडे मनाया है. वह ‘बिग बॉस’ के रनर-अप रहे हैं. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी फिट बॉडी की हर कोई तारीफ करता है. आसिम के अलावा टीवी एक्‍टर करणवीर मेहरा ने भी हाल ही में अपना न्‍यूड फोटो शेयर किया था.


यह भी पढ़ें: 200 रुपये की चप्पल पहनने पर Vijay Deverakonda के लिए Rakhi Sawant ने कही ऐसी बात, ट्रोलर्स पड़ गए पीछे