नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने साथी एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ कथित रूप से हमला करने और उनके साथ बदतमीजी करने के वजह से खबरों में हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में सुनील ग्रोवर का किरदार दर्शकों को खूब लुभाता है. बीते दिनों कपिल की तरफ से की गई बदतमीजी पर सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर के अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

खबरें हैं कि अपने साथ बुरे बर्ताव के बाद 'डॉ मशहूर गुलाटी' और 'रिंकू भाभी' का किरदार निभाने वाले एक्टर ने कपिल शर्मा के शो को छोड़ने का फैसला किया है, जबकि कपिल ने सुनील से माफी मांगी है, लेकिन ऐसा लगता है कि इसका सुनील पर कोई असर नहीं हो रहा है.

जब शो से सुनील के बाहर होने की खबर आई तो सोशल मीडिया पर सुनील के फैंस ने उनके पूर समर्थन में आते दिखे. सोशल मीडिया पर आए ट्वीट से लोगों ने कपिल को लेकर कहा कि उनके शो के सक्सेस के पीछे सुनील ग्रोवर का बहुत बड़ा हाथ है. सुनील की मेहनत को कपिल शर्मा सफलता और फेम के रूप में एंजॉय करते हैं. यदि इस शो में सुनील नहीं होते तो शो दर्शकों के बीच इतना पसंद नहीं किया जाता.

 

ट्विटर पर लोगों ने यह इच्छा जाहिर की कि कपिल और सुनील को अपनी भूमिकाओं की अदला-बदली कर देनी चाहिए. इसके साथ ही 'द कपिल शर्मा शो' के बजाय शो का नाम 'द सुनील ग्रोवर शो' का नाम रखना जाना चाहिए.