शहनाज गिल, जिन्हें टीवी के मशहूर शो 'बिग बॉस 13' में देखा गया है. इस बात से बहुत से लोग परिचित हैं कि उन्हें टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला कितने पसंद हैं. दूसरी ओर, पंजाब की कैटरीना कैफ ने कई बार सिद्धार्थ के सामने अपने प्यार का इजहार किया लेकिन उनकी प्रेम कहानी आज तक पूरी नहीं हुई है. जहां एक ओर वह सिद्धार्थ को अपना प्यार मानती हैं, वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 13' के विजेता उन्हें अपना दोस्त कहते है. सिद्धार्थ की तरह शहनाज ने भी उन्हें अपना दोस्त मानना शुरू कर दिया है. वह बहुत खुश हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला जैसे दोस्त उनसे 'बिग बॉस 13' में मिले. इस बात का खुलासा खुद शहनाज गिल ने किया है.
एक मीडिया रिपोर्टर से बात करते हुए शहनाज़ ने कहा, ''मेरे कई दोस्त हैं लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के रूप में मुझे एक साथी मिला है. 'बिग बॉस 13' के घर में कुछ ऐसा व्यक्ति थे जिसने मेरे बारे में समझ पाना मुश्किल था. उसी समय उनका (सिद्धार्थ) साथ होना मेरे लिए 'बिग बॉस 13' की जर्नी को बहुत आसान बना दिया. 'बिग बॉस 13' के घर में जो भी हुआ ... अच्छा हुआ. अगर घर में इतना ड्रामा नहीं होता, तो हम दोनों कभी दोस्त नहीं होते.''
दूसरी ओर, खराब अंग्रेजी पर ट्रोल का जवाब देते हुए, शहनाज़ ने कहा, ''जब मुझे अंग्रेजी नहीं आती तो लोग मुझे कम आंकते हैं. मेरे हिसाब से लोगों को पहले इंसानियत देखनी चाहिए.''
उन्होंने कहा, "यह आवश्यक नहीं है कि एक अच्छा अंग्रेजी बोलने वाला भी एक अच्छा इंसान हो. एक अच्छी बोली आपकी जीवन शैली को बदल सकती है, लेकिन आपकी सोच में कोई बदलाव नहीं होगा. शहनाज ने इस दौरान अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में भी बात की है."
जस्सी गिल के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे जस्सी गिल के साथ काम करने में बहुत मजा आया. लोगों को हम दोनों का गाना बहुत पसंद है. मेरा गाना भी रिलीज होने जा रहा है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण हम इस गाने को पूरा नहीं कर पाए हैं, लेकिन जैसे ही सबकुछ ठीक होगा, मैं प्रशंसकों को एक और तोहफा दूंगी.''
यहां पढ़ें
कुछ ऐसा है आलिया भट्ट का लग्जरी वैनिटी वैन, देखें अंदर की तस्वीर