बॉलीवुड हो या टीवी की दुनिया में रिलेशनशिप को बनाए रखना सबके बस की बात नहीं है. कई लोगों का कुछ ही महीनों, सालों में ब्रेकअप हो जाता है, तो कुछ लोगों की अपने रिलेशिप को अच्छे से चला पाते हैं. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम रोहन मेहरा और कांची सिंह का रिलेशन ऐसा ही है. साल 2016 में दोनों पहली बार मिले. ऑन स्क्रीन इनकी जोड़ी को काफी सराहा गया है. रील लाइफ से निकलकर रियल लाइफ रिलेशनशिप में बदल गया.


साल 2020 में, रोहन मेहरा और कांची सिंह को एक-दूसरे को पिछले 4 चाल से डेट कर रहे हैं. बिग बॉस 10 में एंट्री करने से पहले रोहन ने ये रिश्ता क्या कहलाता है की को-स्टार से रिलेशनशिप का सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया. कुछ घंटे पहले पहले रोहन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उनके साथ कांची सिंह भी है. दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रोहन ने लिखा, 'हमारे साथ के 4 साल पहले पूरे हुए. हमें अभी और आगे तक बढ़ना है. '


यहां देखिए रोहन मेहरा और कांची सिंह खूबसूरत तस्वीर-





आपको बता दें कि कांची सिंह और रोहन मेहरा सीरियल  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दौरान करीब आए.  इस सीरियल में कांची के भाई का रोल रोहन मेहरा  ने निभाया था. इस सीरियल में ही कांची रोहन को दिल दे बैठीं थी. कुछ वक्त तो दोनों सीरियल में एक साथ नजर आए लेकिन बाद में दोनों ने ही सीरियल से दूरी बना ली थी. कांची सिंह अभी महज 23 साल की हैं जबकि रोहन मेहरा 30 साल के हैं. कांची रोहन के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

Happy Birthday: सोनाक्षी सिन्हा का 33वां बर्थडे आज, जानिए 10 साल के करियर में उनके ये दमदार किरदार