Aditya Singh Rajput Death: स्प्लिट्सविला फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की अचानक मौत के बाद से खबरें आईं कि एक्टर की कथित तौर पर ड्रग के ओवर डोज की वजह से मौत हो गई. इसके बाद से सोशल मीडिया पर हर तरफ यही अफवाह छाई रही. अब जाकर आदित्य के दोस्त और एक्टर गौतम विज ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. 


कई सालों से आदित्य को जानते थे गौतम विज


एक्टर-मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत को गौतम करीब 5 सालों से जानते थे. विज ने बताया कि उन्होंने आदित्य की डेड बॉडी भी अभी तक नहीं देखी है. एक्टर ने कहा- 'मैं चंडीगढ़ में हूं, शूटिंग में व्यस्त था. मैं इस वजह से आदित्य की अंतिम विदाई पर वीडियो कॉल तक नहीं कर पाया.'


गौतम विज ने तोड़ी चुप्पी, अफवाहों पर कही ये बात


राजपूत की मौत कैसे हुई पुलिस इसकी जांच में लगी है. ऐसे में विज बेहद दुखी है कि इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. एचटी के मुताबिक एक्टर गौतम विज ने कहा- 'मैं समझ  नहीं पाता हूं कि लोग ऐसे कैसे किसी के साथ कर सकते हैं खास तौर पर जब कोई इस दुनिया से चला जाता है. यही चीज सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुई थी. ये तब तक चलता रहा था जब तक कि कुछ साबित नहीं हुआ. मुझे यकीन नहीं आता. मैं आदित्य को पिछले 5-6 सालों से जानता हूं. हमने बहुत सारी पार्टीज साथ में की हैं. बहुत मस्ती की है.  मेरे सामने तो कभी उसने ड्रग्स को हाथ भी नहीं लगाया. मैंने उसे कभी ड्रग्स लेते नहीं देखा.हम हमेशा साथ होते थे और पार्टी करते थे.हम शराब भी पीते थे और स्मोक भी करते थे.लेकिन उसे ड्रग्स कभी करते हुए नहीं देखा. आपको कैसे पता कि वो ड्रग्स ओवर डोज की वजह से खत्म हुआ?'


ये भी पढ़ें : 'पंचायत 3' की शूटिंग शुरू! Neena Gupta ने दिखाया सेट का माहौल, बोलीं- 40 डिग्री में काम कर रहे, सब जल गया है, कोई पहचानेगा ही नहीं