Adil Khan Durrani Marriage: राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान इन दिनों सोमी खान संग अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. 3 मार्च को आदिल खान ने बिग बॉस फेम सोमी खान के साथ गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया था, इसके बाद कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी निकाह की तस्वीरें शेयर कर फैंस को शॉक्ड कर दिया था. 

Continues below advertisement

राखी सावंत के 'सोमी को बचा लो' कहने पर भड़के आदिल खान 

हाल ही में राखी ने आदिल की शादी पर रिएक्ट करते हुए कहा कि 'सोमी को बचा लो', अब इस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए आदिल खान ने राखी सावंत के लिए काफी कुछ कह दिया है. आदिल ने कहा, 'राखी ऐसी बात नहीं करेगी तो बहुत अच्छा होगा, दुनिया को उनसे सावधान रहने की जरूरत है. राखी से पहले दुनिया बच जाए वो बहुत बड़ी बात है. सोमी को तो मैं बचा लूंगा. सोमी मेरे साथ बहुत सेफ है.'

Continues below advertisement

आदिल ने राखी को वायरस कहा और कहा कि, 'एक कोरोना वायरस आता है कोरोना वायरस है वो और उससे दुनिया बच जाएगी बहुत अच्छा है. मुंबई, भारत बहुत शांत है कि वो जा के कहीं दूर बैठी हैं. हम लोग की वजह से और मैं चाहती हूं कि वो हमेशा उधर ही सेटल हो जाए. तो इधर लोग थोड़ा सुकून की जिंदगी जी लेंगे.'

बता दें, आदिल खान दुर्रानी ने इस साल 7 मार्च को सोमी खान से अपनी शादी के बारे में खुलासा किया था. सोमी खान अपनी बहन सबा खान के साथ बिग बॉस 12 का हिस्सा थीं. सोमी से पहले आदिल की शादी राखी सावंत से हुई थी. हालांकि, बिग बॉस फेम द्वारा आदिल के खिलाफ कई आरोप लगाए जाने के बाद पिछले साल दोनों अलग हो गए.

 

 

यह भी पढ़ें: बिग बॉस में दिखने के बाद Shark Tank India के जज बनना चाहते हैं विक्की जैन? चैनल को बोल दी ये बात