Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो ने अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखा है. दर्शकों को अभिरा, अरमान और रूही के रिश्ते में आ रहे ट्विस्ट काफी पसंद आ रहे हैं. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा और अरमान के रिश्ते में खटपट हो जाएगी. 

Continues below advertisement

अभिरा पर कानूनी दस्तावेज चुराने का लगा आरोप

क्योंकि अरमान केस जीतने के लिए अभिरा पर कानूनी दस्तावेज चुराने का आरोप लगाता है. रूही बाद में अभिरा को सुबह के समय घर से निकलते हुए देखती है. इधर जब अरमान मानव से पूछता है कि क्या वह शादी के बाद रूही को खुश रखेगा, तो मानव कहता है कि कोई भी किसी को खुश नहीं रख सकता क्योंकि खुशी एक ऑप्शन नहीं है. वह आगे कहता है कि अगर वह रूही से शादी करता है तो उसे अमेरिका में शिफ्ट होना होगा क्योंकि उसका सारा काम वहां पर ही है. 

Continues below advertisement

इसके आगे मानव कहता है कि वह केवल अपने दादा की जिद के कारण रूही से शादी कर रहा है, तो अरमान तुरंत फैसला करता है कि वह रूही को मानव से शादी नहीं करने देगा क्योंकि मानव उसकी इच्छा से नहीं बल्कि अपने दादा की खुशी के लिए शादी कर रहा है.

रूही और विद्या अरमान के फैसले से हुई खुश

अरमान ने दादीसा को अपने फैसले के बारे में बताया. जहां रूही और विद्या अरमान के फैसले से खुश हैं, वहीं माधव को लगता है कि मानव रूही के लिए सबसे अच्छा साथी है. दादीसा अरमान से कहती है कि अब से रूही की खुशी उसकी जिम्मेदारी है.

अरमान पोद्दार परिवार के सामने अभिरा पर पेपर्स चुराने का आरोप लगाता है. अभिरा उससे कहती है कि जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, वह एक ही कमरे में नहीं सोएगी. अरमान का ये भी कहना है कि जब तक केस चल रहा है तब तक उनकी जिंदगी अलग हो जाए तो बेहतर है. इसके बाद अभिरा बिना किसी को बताए घर से निकल जाती है.

 

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 के लिए Rohit Shetty ने की फीस बढ़ाने की डिमांड? अब एक एपिसोड का इतना करेंगे चार्ज?