Ritesh Denied About Marrying With Rakhi Sawant: राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि राखी पहले से रितेश के साथ शादीशुदा थीं. आदिल का दावा है कि बिना रितेश से डिवोर्स लिए राखी सावंत ने आदिल से शादी की और शादी के बाद भी रितेश के साथ उनका अफेयर था. 


सभी विवादों के बीच अब रितेश का बयान सामने आया है कि जिसमें उन्होंने राखी से शादी की बात से इंकार किया है. दरअसल राखी सावंत और उनकी टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रितेश को वीडियो कॉल किया था. इस दौरान रितेश ने खुलासा किया कि उन दोनों की कभी शादी ही नहीं हुई थी.


राखी से शादी की बात को रितेश ने नकारा
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल दुर्रानी ने दावा किया था कि राखी सावंत ने रितेश को तलाक दिए बिना उनसे शादी कर ली है. उन्होंने उनकी शादी की तस्वीरें और कानूनी सबूत भी दिखाए थे. ऐसे में अब रितेश का बयान सामने आया है जिसमें ने यह करते सुने जा सकते हैं कि उन्होंने राखी से कभी शादी ही नहीं की.


'सारी चीज नकली हुई है'
मीडिया के सामने राखी ने रितेश को वीडियो कॉल करवाया और सवाल किया कि क्या उनकी राखी सावंत से शादी हुई है. इसके जवाब में रितेश ने कहा, 'देखो यहां पर सब चीज मैनिपुलेटेड ही है ना, सारी चीज नकली हुई है. मैंने पहले भी बताया, मैं आज उसके लिए केस भी लड़ रहा हूं अपनी पहली पत्नी से, जो चीज हुई नहीं थी, हम लोगों का जो हसीन रिश्ता है, लोगों ने उसका फायदा उठाया.'


रितेश ने नहीं की राखी की फाइनेंशियली हेल्प!
बता दें कि आदिल खान दुर्रानी ने राखी पर रितेश से फाइनेंशियली हेल्प लेने का भी आरोप लगाया था. इसे लेकर भी रितेश ने इंकर कर दिया. उन्होंने कहा, हम दोनों अलग होने के बाद संपर्क में ही नहीं थे.


ये भी पढ़ें: Ileana D'cruz ने दिखाई बेटे कोआ फिनिक्स की हल्की सी झलक! क्यूट फोटो शेयर कर लिखा- 'Peekaboo'