टीवी के हिट सीरियल साथ निभाना साथिया और ससुराल सिमर का में नजर आ चुकी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली इन दिनों बहुत बड़े आर्थिक संकट से गुजर रही हैं. शगुफ्ता का कहना है कि उन्हें पिछले चार साल से कहीं काम नहीं मिला है. जिसकी वजह से उनके परिवार की भूखे रहने की नौबत आ गई है. इतना ही नहीं शगुफ्ता ने ये भी बताया कि अब वो इतनी लाचार हो गई है कि वो अपनी बूढ़ी मां का इलाज भी नहीं करवा सकती. .


कई फिल्मों में नजर आ चुकी है शगुफ्ता अली


करीब 36 साल पहले शगुफ्ता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. शगुफ्ता सिर्फ 17 साल की थी जब उन्होंने काम करना शुरू किया था. अपने अभी तक के करियर में वो करीब 15 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों और करीब 20 टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.  इन सभी में शगुफ्ता की एक्टिंग को बहुत प्रशंसा भी मिली है. बता दें कि  कई बड़ी और हिट बॉलीवुड फिल्‍मों में काम किया है. जिनमें कानून अपना अपना, गर्दिश, और अजूब जैसी फिल्‍में शामिल हैं.


इन टीवी शोज में निभाए यादगार किरदार


इसके अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर भी कई यादगार रोल निभाए है जिन्हें दर्शक आज भी याद करते हैं. शगुफ्ता ने टीवी शो पुर्नविवाह एक वीर की अर्दास, ससुराल सिमर का और साथ निभाना साथिया में अपने बेहतरीन काम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है.


इन 4 सालों में बहुत बुरा दौर देखा है


हाल ही में दिए इंटरव्यू में शगुफ्ता ने बताया कि, इन चार सालों में मैंने अपने जीवन का सबसे बुरा दौर दिखा है. मुझे कोई मदद नहीं मिली. बहुत से लोग नहीं जानते थे कि मैं एक बड़ी आर्थिक तंगी से गुजर रही हूं, क्योंकि तब तक मैं जीवित रहने के लिए अपनी बहुत सारी संपत्ति बेच दी. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि, मैंने कई लोगों से कर्ज लिया है, जो मुझे उतारना है. इसके साथ ही मुझे घर की ईएमआई, मेडिकल बिल और कई चीजों के पैसे चुकाने हैं.  


ये भी पढ़ें-


जानिए कौन हैं रौशनी वालिया, जिनकी फिल्म की Cannes Film Festival में होगी स्क्रीनिंग


गोविंदा के दुश्मनों मे शामिल है इंडस्ट्री के ये दिग्गज सितारे, जानिए क्यों अचानक फिल्मों से गायब हो गए थे एक्टर