Vaibhav Raghave Cancer: टीवी सीरियल ‘निशा और उसके कजन्स’ एक्टर वैभव राघवे की हालत ठीक नही है. उन्हें पिछले साल फरवरी में स्टेज 4 कोलन कैंसर का पता चला था. इसके बाद उन्होंने छह महीने तक कीमोथेरेपी की और उनका आगे का इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है. एक्टर की बीमारी में बहुत ज्यादा खर्चा हो चुका है और अब वैभव और उनकी फैमिली की हालत खस्ता है. ऐसे में सौम्या टंडन, करणवीर बोहरा, अदिति मलिक और मोहसिन खान जैसे कई टीवी सेलेब्स ने आगे आकर वैभव के लिए आर्थिक मदद मांगी है.

सौम्या टंडन ने वैभव के लिए मांगी मदद‘भाबी जी घर में हैं’ फेम सौम्या टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर वैभव के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मेरे प्यारे दोस्त वैभव कुमार सिंह राघवे प्यार से हम उन्हें विभु (विभूजिंस्ता) कहते हैं वे एक रेयर और अग्रेसिव टाइप के कोलन कैंसर से पीड़ित हैं और लास्ट स्टेज में हैं. उनका टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई में इलाज चल रहा है. वह हमारी लाइफ में धूप की किरण हैं, इतने पॉजिटिव, इतने हेल्थ कॉन्सियस और सभी बुराइयों से दूर. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सदमा था. वह अभी-अभी एक ट्रेजडी से बाहर आया था जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था.अब वैभव की बीमारी ने उनके परिवार और दुनिया को फिर से हिला दिया. भगवान, मुझे लगता है कि वे अपने सबसे अच्छे बच्चे की सबसे ज्यादा परीक्षा लेते हैं.”

एक्टर के लिए मदद मांगते हुए सौम्या ने आगे लिखा है,” वह जीना चाहता है और वह बहादुरी से लड़ रहा है. आपका योगदान एक अच्छी आत्मा, एक अच्छे बेटे, एक बिंदास भाई और सबसे प्यारे दोस्त को बचा सकता है. प्लीज डोनेट करें, जो भी आप कर सकते हैं, और उसे अपनी प्रेयर में भी रखें. मुझे पूरा यकीन है कि हम सब उसके लिए यह कर सकते हैं. बहुत प्यार और एडवांस में थैंक्यू.”

मोहित मलिक और अदिति ने भी वैभव के लिए मांगी मददकपल मोहित मलिक और अदिति मलिक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा था. उन्होंने एक्टर के लिए आर्थिक मदद मांगते हुए लिखा, "उनकी पहली इम्यूनोथेरेपी में हमें 4.5 लाख रुपये का खर्च आता है. उनके इलाज के लिए बड़ी रकम की जरूरत है और हम सभी फंड्स कलेक्ट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस फंड्स को बढ़ाने के लिए आपकी मदद और सपोर्ट हमारे फ्रेंड की मदद करेगा."

करणवीर बोहरा ने भी मांगी वैभव के लिए आर्थिक मददकरणवीर बोहरा ने वैभव के लिए मदद मांगते हुए अपने इंस्टा पर पोस्ट में लिखा, "हाय फ्रेंड्स, मेरे दोस्त @vibhuzinsta का एक रेयर और अग्रेसिल कोलन कैंसर के लास्ट फेज का मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके परिवार के पास अब कोई रिसॉर्स नहीं बचा है. हम उनके इलाज के लिए फंड कलेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. हर इम्यूनोथेरेपी की कॉस्ट हर महीने 4.5 लाख रुपये है. प्लीज इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें. मैं आप सभी से उनके इंस्टाग्राम को चेक करने की गुजारिश करता हूं. अगर आप डोनेट करना चाहते हैं तो मेरे बायो में लिंक करें."

वैभव ने कई टीवी शोज में किया है कामबता दें कि वैभव राघवे को ‘निशा और उसके कजन्स’ के अलावा ‘सावधान इडिंया’ जैसे शो में भी देखा गया है. एक्टर ने पिछले साल अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर अपनी कैंसर से जूझने की जानकारी दी थी. एक्टर ने अस्पताल से अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की थी.

ये भी पढ़ें:-'हल्क' से लेकर 'Iron Man' के हैं फैंस, तो यहां मिलेगी Marvel Super Hero मूवीज की फुलटूस डोज