नई दिल्ली : कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह की जिंदगी में दोहरी खुशी ने दस्तक दी है. कृष्णा और कश्मीरा जुड़वा बच्चों के माता-पिता बन गए हैं. मुंबई मिरर में छपी एक खबर के मुताबिक टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार कृष्णा और कश्मीरा एक महीने पहले सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने हैं.
कृष्णा के जुड़वे बच्चे अभी भी अस्पताल में हैं. दोनों की विशेष देखभाल की जा रही है. खबरों के मुताबिक कृष्णा और कश्मीरा अपने बच्चों से मिलने जाते रहते हैं. इतना ही नहीं अस्पताल में पति-पत्नी अपने जुड़वा बच्चों के साथ खूब समय भी बिताते हैं. बता दें कि मॉडल-अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने कृष्णा अभिषेक से 2013 में शादी की थी. कश्मीरा शाह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति कृष्णा अभिषेक के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.