Arjun Bijlani Struggle Life: टीवी के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने एक से बढ़कर एक शोज में काम किया है. मिले जब हम तुम से लेकर नागिन तक अर्जुन की एक्टिंग ने फैंस को इंप्रेस किया है. हालांकि, अर्जुन के लिए ये नेम-फेम पाना इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने शुरुआती दिनों में बहुत स्ट्रगल किया है.

बता दें कि अर्जुन की शादी नेहा स्वामी के साथ हुई है. दोनों ने शो शो स्मार्ट जोड़ी में हिस्सा लिया था. इस शो में अर्जुन ने बताया था कि वो अपने पहले बच्चे को अबॉर्ट करने वाले थे. हालांकि, आखिरी वक्त पर उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था. 2015 में उन्होंने बेटे अयान का वेलकम किया था.

डेढ़ साल तक नहीं था अर्जुन के पास काम

अर्जुन ने कहा था, 'हमारी शादी जब हुई, 1 साल ही हुआ था जब हमें पता चला कि नेहा प्रेग्नेंट है. वो 1-1.5 साल मैं काम नहीं कर रहा था उस वक्त. बच्चे की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, तो हम उस चीज को आगे नहीं ले जाते.'

इसके अलावा अर्जुन ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मेरी लाइफ की शुरुआती स्टेज में मैंने अपने पापा को खो दिया था. मेरे पास कोई डायरेक्शन नहीं था. मेरे पास प्रॉपर कोई काम नहीं था. मैं जब नेहा से मिला था तो मैंने उस वक्त तक लेफ्ट राइट लेफ्ट भी नहीं किया था. उस वक्त मैं एक कैरेक्टर कर रहा था. नेहा ने एक बार मेरे मोबाइल का बिल भी भरा था. इस तरह की सिचुएशन में मैं रहा था. तो ये मेरी शक्ति रही है.'

बता दें कि 31 अक्टूबर को अर्जुन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.

ये भी पढ़ें- Ganapath Box Office Collection Day 11: मंडे को बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म का काम तमाम, जानें 'गणपत' के 11 दिनों का कलेक्शन