Ganapath A Hero Is Born Box Office Collection Day 11: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. उनकी फिल्म 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अपने शुरुआती दिन से ही यह अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है. 11 दिनों में 'गणपत' 15 करोड़ तक नहीं कमा पाई है. ऐसे में साफ है कि फिल्म सुपर फ्लॉप जाने वाली है.
'गणपत' ने अपनी ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ रुपए कमाए थे. अपनी रिलीज के 11 दिनों बाद तक भी फिल्म ने अब तक एक भी दिन 3 करोड़ का आंकड़ा नहीं छुआ है. फिल्म की कमाई अब चंद लाख में सिमटकर रह गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'गणपत' अपनी रिलीज के 11वें दिन भी सिर्फ 9 लाख रुपए कमाएगी.
'गणपत' का डे-वाइज कलेक्शन
Day 1- 2.5 Day 2- 2.25Day 3- 2.25Day 4- 1.3Day 5- 1.5Day 6- 1.1Day 7- 0.9Day 8- 0.15Day 9- 0.17Day 10- 0.17Day 11- 0.09कुल- 12.38 करोड़
पहले भी टाइगर की ये फिल्में रहीं फ्लॉप'गणपत' ने 2.5 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी जो कि टाइगर के अब तक के करियर की सबसे खराब ओपनिंग थी. वहीं 11 दिनों में फिल्म ने सिर्फ 12.38 करोड़ की कमाई की है. 200 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म का ये कलेक्शन निराश करने वाला है. इससे पहले भी टाइगर की कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं जिसमें 'हीरोपंती 2', 'मुन्ना माइकल', 'अ फ्लाइंग जेट', 'स्टूडेंट्स ऑफ द इयर 2' और 'बागी 3' शामिल है.
ये है 'गणपत' की स्टारकास्टटाइगर श्रॉफ की 'गणपत' एक एक्शन फिल्म है. फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन भी लीड रोल में दिखाई दी हैं. एक्ट्रेस को भी 'गणपत' में स्टंट्स और एक्शन अवतार में देखा गया. वहीं अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म में खास किरदार अदा किया है.