Aashka Goradia Blessed Baby Boy: एक्ट्रेस आशका गोराडिया मां बन गई हैं. उन्होंने 27 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है. आशका ने अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर कर दी है.


टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने दिया बेटे को जन्म


आशका गोराडिया ने अपने बेटे की फोटो के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'आज सुबह 7:45 बजे, विलियम अलेक्जेंडर इस दुनिया में आए, हालांकि मुझे पता है कि इस दिन का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही थी'. वहीं एक्ट्रेस के पति ब्रेंट गोबल ने लिखा कि 'आशका आराम कर रही है, उसके बगल में हमारा छोटा बच्चा है'.


एक्ट्रेस ने बच्चे की फोटो पोस्ट कर फैंस को दी खुशखबरी


आगे उन्होंने लिखा- 'हम इतने खुश कभी नहीं रहे, मैंने इस तरह का प्यार कभी नहीं देखा'. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें बधाई दे रहे हैं. आशका गोराडिया और ब्रेंट गोबल अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बने हैं.


 


बच्चे के साथ शेयर की गई फोटो में कपल अपने नन्हे बेबी के हाथों को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए नागिन एक्ट्रेस और उनके पति ने अपने बच्चे के नाम भी रिवील कर दिया है, जो विलियम अलेक्जेंडर है.


कपल के पोस्ट पर सेलेब्स ने बरसाया प्यार


जैसे ही कपल ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर किया, फैंस ने इस प्यारी जोड़ी और उनके न्यू बॉर्न बेबी पर अपना प्यार बरसाया. मौनी रॉय ने अपना विश करते हुए लिखा, 'मासी उसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, मेरे भतीजे के लिए मेरा बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद', स्मृति ईरानी ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- 'बधाई हो! भगवान भला करे', कनिका माहेश्वरी ने लिखा, 'बधाई हो, आई लव यू'.


 


यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अभिमन्यु और अक्षरा शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार, मजंरी शादी रोकने के लिए चलेगी ये नई चाल!