Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 चर्चा में बना हुआ है. यह शो 15 अक्टूबर से शुरू हुआ है और इसे दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट को लेकर खूब चर्चा बटोर रहा है. इस सीजन में दिल, दिमाग और दम से ही खेल खेला जा रहा है. घर भी तीन मकानों में बंटा हुआ है. 

इस हफ्ते कोई एक कंट्स्टेंट होगा घर से बेघर

ये शो का दूसरा हफ्ता है और इस हफ्ते ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, सोनिया बंसल, सना रईस खान, खानजादी और सनी आर्य उर्फ ​​तहलका भाई नॉमिनेट हुए हैं. पहले हफ्ते में सलमान खान ने नो एलिमिनेशन का ऐलान किया था. लेकिन इस हफ्ते किसी एक को तो शो छोड़ना ही पड़ेगा.

फिरोजा खान उर्फ ​​खानजादी का होगा सफाया?

फिरोजा उर्फ ​​खानजादी भी नॉमिनेटिड हैं लेकिन वह बहुत अच्छा खेल रही हैं. वह इस सीजन की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक रही हैं. इसलिए उन्हें भी एलिमिनेट नहीं किया जाएगा. 

क्या नील भट्ट हो जायेंगे एलिमिनेट?

नील भट्ट को नॉमिनेट किया गया है लेकिन उनके बाहर होने की बहुत कम है. 'गुम है किसी के प्यार में' में उनके किरदार के कारण उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है.

ऐश्वर्या शर्मा होंगी एलिमिनेट?

ऐश्वर्या शर्मा नॉमिनेटिड हैं लेकिन वह एक टीवी का फेमस चेहरा हैं और उनके बाहर होने की संभावना कम है.

बिग बॉस 17 से बाहर हुईं सना रईस खान?

सना रईस खान भी बेघर हो सकती हैं क्योंकि वह टीवी स्टार्स और सोशल मीडिया स्टार्स जितनी पॉपुलर नहीं हैं. साथ ही उनका गेम शो में बाकियों जितना अच्छा नहीं है.

 

बिग बॉस 17 से बाहर होंगी सोनिया बंसल?

सोनिया बंसल के भी एलिमिनेट होने की पूरी संभावना है क्योंकि वह कुछ खास नहीं कर पा रही हैं. पिछले दो दिनों से वह बहस कर रही है, लड़ रही है और स्टैंड ले रही है लेकिन यह फालतू लग रहा है.

क्या सनी आर्य उर्फ ​​तहलका भाई होंगे बेघर?

सनी आर्य उर्फ ​​तहलका भाई नॉमिनेशन में हैं और उनके बाहर होने की संभावना है क्योंकि वह काफी बोरिंग रहे हैं. वह उतना एंटरटेनिंग नहीं है जितना वह अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाते है. शो में फैंस को उनकी ज्यादा कोई कमाल की शरारतें देखने को नहीं मिल रही हैं.

 

यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला से लेकर शहजादा धामी तक, शो में आने वाली नई कास्ट में सबसे ज्यादा रईस कौन?