Anu Agarwal On Indian Idol 13: बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) का एक-एक सीन, गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर है. फिल्म को भले ही 30 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन ये 90 दशक की सबसे पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. बारिश में जैकेट के नीचे वाला आइकॉनिक किसिंग सीन भी काफी पॉपुलर है. इस फिल्म के सभी स्टार्स ने भी काफी लाइमलाइट बटोरी थी. हाल ही में, ‘आशिकी’ के स्टार कास्ट सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) में पहुंचे.


रिएलिटी शो के मंच पर आने वाले सितारों में ‘आशिकी’ के लीड स्टार्स राहुल रॉय (Rahul Roy), अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal), निर्देशक दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) और सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) पहुंचे थे. हाल ही में, एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हैरान करने वाला खुलासा किया है कि, उन्हें इंडियन आइडल में बहुत कम दिखाया गया है और उन्हें कई जगह फ्रेम से बाहर कर दिया गया है. अपनी अनदेखी से अनु अग्रवाल काफी दुखी हैं और उन्होंने अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं.


‘इंडियन आइडल 13’ में हुई अनु अग्रवाल की अनदेखी


‘इंडिया डॉट कॉम’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने कहा, “मैं राहुल रॉय के ठीक बगल में बैठी थी और उन्होंने मुझे फ्रेम से बाहर कर दिया. शुक्र है कि मैं एक सन्यासी हूं. मुझे बिल्कुल भी अहंकार नहीं है. इससे मुझे दुख होता है. मैं युवा प्रतिभाशाली गायकों से मिली और मैंने बहुत कुछ बोला लेकिन टेलीकास्ट में एक शब्द भी नहीं दिखाया गया. मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है कि क्यों? मैंने इसे जाने दिया. मैं बिल्कुल भी डिफेंसिव नहीं होना चाहती ... मैं न सोनी को दोष देना चाहती और न एडिटर या किसी और को.”






बता दें कि, अनु अग्रवाल ‘आशिकी’ के बाद बी-टाउन की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई थीं. हालांकि, एक एक्सीडेंट के बाद उनका करियर तबाह हो गया था. वह कई महीनों तक कोमा में थीं और जब तक होश में आईं, उनका स्टारडम खत्म हो गया था. एक्ट्रेस ने हमेशा के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.


यह भी पढ़ें- Meenakshi Sheshadri ने सनी देओल के साथ किया था किसिंग सीन, अब एक्टर को लेकर दिया ये बड़ा बयान