Arti Singh Wedding: गोविंदा की भांजी, कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं अब ऐसा लग रहा है कि फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल खबरें आ रही हैं कि आरती सिंह अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग इस साल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. चलिए जानते हैं कपल कब सात फेरे लेगा.


आरती सिंह करने जा रही हैं शादी!
बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक कईं सेलेब्स इस साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस लिस्ट में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह का नाम भी जुड़ता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल एक्ट्रेस के जल्द ही बॉयफ्रेंड दीपक संग सात फेरे लेने की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग इसी अप्रैल या मई महीने में शादी कर सकती हैं. खबरें हैं कि एक्ट्रेस अपना वेडिंग वेन्यू सर्च कर रही हैं और डेस्टिनेशन वेडिंग की जगह मुंबई में ही ग्रैंड शादी करने के बारे में सोच रही हैं.


 






बैचलर पार्टी करेंगी आरती सिंह!
 रिपोर्ट के मुताबिक आरती सिंह काफी ग्रैंड शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं. वे अपनी शादी में हर पल एंजॉय करना चाहती हैं और उनके वेडिंग प्लान में बैचलर पार्टी भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की शादी में टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां शामिल होने की उम्मीद है.


आरती सिंह वर्क फ्रंट
आरती सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. वे ससुराल सिमर का से लेकर उड़ान जैसै धारावाहिकों में नजर आ चुकी है. आरती सिंह सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 13 में भी नजर आई थीं और उन्होंने खूब सुर्खी बटोरी थी. वहीं एक्ट्रेस ने सालों बाद एक बार फिर टीवी शो ‘श्रावणी’ से कमबैक किया है. वे इस सीरियल में निगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं.