Aamna Sharif: आमना शरीफ इस समय एक्टिंग की दुनिया में खुद को पूरी तरह स्थापित कर चुकी हैं. वेब सीरीज डेमेज्ड 3 (Damaged 3) में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली आमना ने हाल ही एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान ऐसे खुलासा किया है, जो काफी हैरान करना वाला है. बतौर आमना शरीफ (Aamna Sharif) एक समय ऐसा भी था जब छोटे पर्दे की एक्ट्रेस होनी की वजह से मुझे काफी दिक्कतों का सामना करन पड़ा था और काम मिलने में मुश्किल हो रही थी. हालांकि आमना लेटेस्ट वेब सीरीज आधा इश्क (Aadha Ishq) दर्शकों को खूब पसंद आई है.


छोटे पर्दे की कलाकार होना पड़ा भारी


दरअसल इस इंटरव्यू के दौरान आमना शरीफ ने बताया की टीवी एक्ट्रेस होने की वजह से मुझे फिल्मों में लेने से इंकार कर दिया गया है. इस दौरान मैंने कई स्क्रीन टेस्ट भी दिए थे, लेकिन उन्हें शायद मैं पंसद नहीं आई. यही आलम मेरे साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रहा और आधा इश्क जैसी वेब सीरीज से पहले मुझे कई ऑडिशन में बाहर का रास्ता दिखाया गया था. उन लोगों के मुताबिक मैंने टीवी में काम किया है तो  पास मेरे बड़े प्लेटफॉर्म पर काम करने का कोई खास अनुभव नहीं है. हर कलाकार की तरह मैंने भी अपने जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखें है. दूसरी ओर फिल्मों के लिए कोई मेरे साथ ऐसा नहीं था, जो मुझे इसके लिए अच्छे से सलाह दे सके. हालांकि फिल्मों में काम न मिलने को मैं ज्यादा अफसोस भी नहीं करती. लेकिन ओटीटी पर काम न मिलना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल का समय रहा था. 


आधा इश्क के बाद चीजें हुई हैं आसान


हाल  ही में आमना शरीफ की वेब सीरीज आधा इश्क का पहला सीजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज किया जा चुका है. इस वेब सीरीज में आमना के जरिए निभाए गए रोमा के किरदार को फैन्स ने काफी पंसद किया है. गौरव अरोड़ा के साथ इस वेब सीरीज में आमना शरीफ का काम वाकई काबिल ए तारीफ रहा. यही कारण की फैन्स को आधा इश्क वेब सीरीज लुभाई. जिसकी बदौलत आमना शरीफ की इस सीरीज को 3.5 रेटिंग्स भी मिली है. ऐसे में फिलहाल आमना के पास भविष्य में कई सारे प्रोजेक्ट मौजूद हैं. 


Sonali Bendre Cancer Journey: कैंसर सर्जरी के बाद सोनाली बेंद्रे का हाल जान रो पड़ेंगे आप


Go first एयरलाइंस पर भड़के सतीश कौशिक, लगाया ये गंभीर आरोप