Aamir Khan Big Fan Of Neetu Kapoor: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) 4 सालों के ब्रेक के बाद फिर से बॉलीवुड में दमदार वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में, वह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) के फिनाले एपिसोड में पहुंचे थे, जहां उन्होंने ढेर सारी मस्ती की थी.


नीतू कपूर के बिग फैन हैं आमिर खान


शो में आमिर खान ने खुलासा किया था कि, वह ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ की जज नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के बहुत बड़े फैन हैं और फिल्म ‘यादों की बारात’ (Yaadon Ki Baaraat) में नीतू की एक्टिंग देखते ही उनके कायल हो गए थे. ये फिल्म आमिर के चाचा नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने डायरेक्ट की थी. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “नीतूजी की पहली फिल्म 'यादों की बारात' का निर्देशन मेरे चाचा ने किया था और तब से मैं उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं.”


आमिर खान और नीतू कपूर का जबरदस्त डांस


‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के फिनाले में आमिर खान ने ‘आती क्या खंडाला’ गाने पर नीतू कपूर के साथ जबरदस्त डांस किया था. दोनों ने अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी थी. आमिर ने इस बारे में कहा कि, वह बहुत धन्य महसूस करते हैं कि उन्हें नीतू जी के साथ डांस करने का मौका मिला. एक्टर ने कहा, “आज मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं कि मुझे आपके साथ इस स्टेज को साझा करने का अवसर मिला है, क्योंकि मैं आपके करियर की शुरुआत से ही आपके काम का फैन रहा हूं.”






बता दें कि, इस शो को नीतू कपूर, नोरा फतेही (Nora Fatehi) और मर्जी पेस्तोंजी (Marzi Pestonji) ने जज किया था, जबकि करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने इसे होस्ट किया था. इस शो के विनर आदित्य विनोद पाटिल बने थे. वहीं, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.


यह भी पढ़ें


Khatron Ke Khiladi 12: टीवी की ये बहू बनी 'खतरों के खिलाड़ी 12' की विनर! वीडियो में मिला हिंट


Jennifer Winget और Tanuj Virwani की लव स्टोरी क्या हो गई खत्म? पढ़ें रिश्ते की सच्चाई!