Aamir Ali Message To Ex Wife Sanjeeda Shaikh: आमिर अली टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से हैं. एक्टर ने ‘एफआईआर’,  ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’, ‘सरोजिनी-एक नई पहल’ सहित कई सीरियलो में काम कर घर-घर पहचान बनाई है. आमिर ने कई फिल्मों में भी अपनी स्किल को प्रूव किया है. एक्टर को आखिरी बार  काजोल-स्टारर सीरीज ‘द ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा’ में देखा गया था.


आमिर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो एक्टर ने साल 2012 में पॉपुलर एक्ट्रेस संजीदा शेख से शादी की. हालांकि साल 2022 इनका तलाक हो गया. बता दें कि आमिर और संजीदा की एक बच्ची भी है जिसका उन्होंने सरोगेसी के जरिए वेलकम किया था. वहीं  भले ही आमिर और संजीदा की राहें जुदा हो गई हैं लेकिन वे एक-दूसरे के वेल विशर्स बने हुए हैं. इसी के साथ एक बार फिर आमिर ने अपनी एक्स वाइफ संजीदा के लिए प्यारा का मैसेज किया है.


आमिर अली ने एक्स वाइफ के लिए किया प्यारा मैसेज
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में  आमिर अली से कुछ स्टार्स को क्विक नाम देने के लिए कहा गया था. इमरान खान का नाम आने पर आमिर ने कहा, 'प्यार मेरे भाई.' सोनम कपूर के लिए एक्टर ने 'क्वीन' कहा और रागिनी खन्ना को 'लाइववायर' भी कहा. वहीं एक्स वाइफ संजीदा का नाम लिए जाने पर आमिर के जवाब ने ध्यान खींचा. दरअसल आमिर से पूछा गया था कि संजिदा का नाम सुनकर उनके दिमाग में क्या आता है तो उन्होंने कहा, "आपको सारी खुशियों की शुभकामनाएं."


आमिर ने तलाक के बाद अपनी लाइफ को लेकर क्या कहा था?
इससे पहले ज़ूम को दिए इंटरव्यू में  आमिर अली ने संजीदा शेख से तलाक के बाद अपनी लाइफ के बारे में बात की थी. एक्टर ने कहा कि वह अपनी लाइफ का सबसे अच्छा टाइम बिता रहे हैं और उन्होंने इनडायरेक्टली कहा कि वह अपनी पत्नी को भी उनकी लाइफ के लिए शुभकामनाएं देते हैं.


एक्स वाइफ के डेटिंग रूमर्स पर क्या था आमिर का रिएक्शन
बता दें कि आमिर अली की एक्स वाइफ संजीदा शेख के एक्टर हर्षवर्द्धन राणे को डेट करने के रूमर्स हैं.हालांकि दोनों ने कभी भी रिश्ते में होने की बात एक्सेप्ट नहीं की. वहीं एक इंटरव्यू में आमिर से भी इस बारे में पूछा गया था. इस पर आमिर ने कहा कि वह बस यही चाहते हैं कि उनकी एक्स वाइफ खुश रहेंय. आमिर ने यह भी कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कौन किसे डेट कर रहा है, लेकिन जो भी संजीदा के लिए अच्छा है, वह उनके लिए खुश हैं.


यह भी पढ़ें: Whatt!!! रश्मिका मंदाना ने गुपचुप कर ली है शादी? कौन है एक्टर का क्रश? नाम सुन आप भी हो जाएंगे हैरान