Charu Asopa On Weight Loss: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले चेहरों में से एक हैं. एक्ट्रेस एक वर्किंग मॉम हैं और वह फिलहाल अपने नए शो ‘कैसा है ये रिश्ता अंजनासा’ में बिजी हैं. दूसरी ओर चारू अपनी छोटी प्रिंसेस जियाना की भी केयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ती.


चारू ने 2019 में राजीव सेन के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं हालांकि उनकी शादी में जल्द ही अनबन शुरू हो गई. इस बीच एक्ट्रेस ने साल 2021 में बेटी जियाना को भी जन्म दिया. इसी साल एक्ट्रेस का राजीव सेन से तलाक हो गया था. वहीं एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में डिलीवरी के बाद वजन बढ़ने से काम मिलने में आई मुश्किलों के बारे में बात की.


बच्चे के जन्म के बाद सेलेब्स मॉम को काम मिलने में होती है मुश्किल
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में चारु असोपा ने शेयर किया कि इंडस्ट्री में  सेलिब्रिटी माओं से बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद वजन कम करने की उम्मीद की जाती है. एक्ट्रेस ने कहा, "सेलिब्रिटी मांओं से यह यकीनन उम्मीद होती है कि वे बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद अपना वजन कम करें ताकि आप फिर से काम पा सकें... और यह ज्यादातर इस इंडस्ट्री के भीतर से आता है जिसका आप हिस्सा हैं. ईमानदारी से कहूं तो ये कुछ हद तक सच है कि अगर आपकी बॉडी में बेबी फैट है तो लोग आपको काम ऑफर ही नहीं करते हैं. ''


बढ़े वजन की वजह से काम मिलने में हुई मुश्किल
इंटरव्यू में चारू असोपा ने ये भी शेयर किया कि कैसे उन्हें अपने बच्चे को जन्म देने के बाद बढ़े हुए वजन के कारण काम ढूंढने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने कहा, "शुरुआत में, जब मैं राजीव से अलग हुई तो मैं जल्द से जल्द काम करना चाहती थी. जब मैं ऑडिशन और मीटिंग के लिए गई  तो मुझे कहा गया कि आपका वजन ज्यादा है. आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा फैट है  और आपको रोजाना दौड़ने की प्रैक्टिस करनी चाहिए वापस शेप में आ जाओ.


 मेरी अपनी ज़रूरतें हैं और मैं काम चाहती थी. इसलिए मैंने एक सख्त डाइट और एक्सरसाइज रूटिन को फॉलो किया. शूटिंग के दौरान मैं खाना नहीं खा रही थी. कभी-कभी मैं पानी के कारण कुछ स्पेसिफिक कपड़ों में फिट होने के लिए पानी से भी परहेज कर रही थी."


चारु असोपा ने अपनी बेटी को जन्म देने के बाद अपने सख्त डाइट
इसके अलाव इंटरव्यू में चारू असोपा ने बताया कि कैसे सख्त डाइट ने उनकी हेल्थ पर असर डाला. एक्ट्रेस ने बताया कि ज्यादा गर्मी और पसीने की वजह से उन्हें चक्कर और घबराहट महसूस होती थी. चारू ने बताया कि हालांकि उन्हें खुजली महसूस होती थी, लेकिन उन्हें उल्टी भी नहीं आती थी, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह खाली पेट रहती थीं और दो घंटे वर्कआउट करती थीं. चारू ने शेयर किया कि जियाना के जन्म के बाद, वह अपना वजन घटाने की जर्नी स्लो स्पीड से करना चाहती थी लेकिन उनके पास वह लग्जरी नहीं थी. इसलिए उन्होंने सख्त डाइट को फॉलो किया था.


चारू असोपा प्रेग्नेंसी में बढ़े वजन की वजह से थीं अंडरकॉन्फिडेंट
इंटरव्यू में चारु असोपा ने मेंशन किया कि जब उन्होंने डिलीवरी के बाद पहली बार ऑडिशन दिया था तो उनका आत्मविश्वास कम था. चारू ने बताया कि उस दौरान जब वह दूसरी लड़कियों को बिल्कुल फिट देखती थीं तो इससे उनके आत्मविश्वास पर असर पड़ता था. एक्ट्रेस ने मेंशन किया कि उन्होंने अपनी स्किन और बॉडी पर पिग्मेंटेशन के बारे में सोचना शुरू कर दिया, जिसने समय के साथ उन्हें 10 किलो तक वजन कम करने के लिए इंस्पायर किया.


ये भी पढ़ें: -शादी के एक साल बाद ही इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पति की मौत से सदमे में