Anupama Spoiler: टीवी शो अनुपमा में इन दिनों खूब ड्रामा हो रहा है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ये सीरियल ट्विस्ट से भरपूर है क्योंकि लीप के बाद भी सभी किरदार आमने-सामने आ गए हैं. अनुपमा ने अमेरिका में एक नई लाइफ शुरू करने की कोशिश की, हालांकि अनुज कपाड़िया, किंजल, तोशु और कई लोग अनु के पास वापस आ गए.
अनु ने अनुज को ठहराया जिम्मेदार
अब वनराज भी अमेरिका में हैं. हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि अनुपमा ने आध्या के व्यवहार के लिए अनुज कपाड़िया को जिम्मेदार ठहराया है. लेकिन शो में फैंस अनु की इस बात से खुश नहीं हैं.
मां-बाप की मौत की खबर सुनकर श्रुति की हुई तबीयत खराब
श्रुति की मां-बाप की मौत की खबर सुनकर तबीयत खराब हो जाएगी. इसके बाद अनुज और अनुपमा उसका ख्याल रखते हुए नजर आएंगे. इसके बाद अनुपमा अपने घर जाने के लिए निकलने लगेगी लेकिन तभी आध्या वहां आ जाएगी और अनु पर गुस्सा करने लगेगी.
बहुत सारे दर्शक अनुपमा के अनुज कपाड़िया को दोषी ठहराने से खुश नहीं हैं. आध्या के गुस्से के बाद, अनुपमा ने कहा कि वह चली गई क्योंकि वह और अनुज अनु के उनके लाइफ में आने से खुश नहीं थे. दर्शकों का कहना है कि अनुपमा का ध्यान हमेशा शाह परिवार पर था और अनुज कपाड़िया ने उनसे सवाल करना गलत नहीं था.
अनुपमा के नए प्रोमो में देखने को मिला कि अनु और यशदीप कुछ सब्जियां लेकर किंजल और तोशु के घर पहुंचते हैं और दरवाजा कोई और नहीं बल्कि वनराज खोलता है. ऐसा लग रहा है कि शो में बहुत ज्यादा ड्रामा होने वाला है क्योंकि अनु और वनराज के बीच लड़ाई होगी.
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अभिरा को पता चलेगा अरमान और रूही का सच, सीरियल में शुरू होगा नया ड्रामा