एकता कपूर की चर्चित टीवी सीरीज 'नागिन' का चौथा सीजन जल्द ऑन-एयर होने वाले वाला है, जिसमें टीवी अभिनेत्री निया शर्मा मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं. मगर टीवी के साथ-साथ निया सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया के ट्रोल्स से भी उनका काफी नाता रहा है, मगर निया उन अभिनेत्रियों में से हैं जो ट्रोल्स को हल्के में नहीं लेती हैं, बल्कि वह उनका मुंहतोड़ जवाब देती हैं.


हाल ही की एक घटना में टीवी अभिनेत्री निया शर्मा के लुक को लेकर एक ट्रोल ने लिखा, ''धरती पर सबसे अधिक ओवररेटेड और बदसूरत तथाकथित सेलिब्रिटी कोई है तो वह निया शार्मा हैं, उनके बिना किसी कारण से खबरों में बने रहने के लिए उनके पीआर को यह श्रेय जाता है. मुंबई में एक भेलपुरी वाले की भी उनसे ज्यादा कमाई है.''





इस बारे में निया शर्मा ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, ''मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं हैं, शायद मैं नेचुरल हूं''


बिग बॉस 11 फेम बंदगी कालरा ने भी इसे लेकर अभिनेत्री का सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''शायद आपने गलत भेलपुरी वाले से मुलाकात की है. आपको मालूम नहीं है कि एक एक्टर बनने और इस मुकाम पर पहुंचने के लिए जहां तक निया ने सफर तय किया है, के लिए कितना हार्डवर्क करना पड़ता है.''





निया की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह कई सफल टीवी शो का हिस्सा रही हैं जिसमें जी टीवी का मशहूर सीरियल 'जमाई राजा' शामिल है. इसके अलवा वह एकता कपूर के टॉप रेटेड टीवी सीरीज नागिन 4 में लीड रोल निभाने वाली हैं.


यहां पढ़ें


'कुंडली भाग्य' और 'कुमकुम भाग्य' में मशहूर किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री निभाएंगी 'नागिन 4' में अहम किरदार?


गुरु रणधावा के साथ 'सूट सूट करदा' गाने पर जमकर झूमीं टीवी की नई 'नागिन' निया शर्मा


बिना मेकअप के कुछ ऐसी नजर आती हैं मशहूर टीवी अभिनेत्री निया शर्मा