मुंबई: लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक 'हम पांच' छोटे पर्दे पर नए अवतार में फिर वापस आएगा. एक बयान में कहा गया, "यह धारावाहिक बिग मैजिक पर प्रसारित होगा, जिसका नाम है 'हम पांच फिर से'."
'हम पांच फिर से' को ऐस्सेल विजन प्राइवेट लिमिटेड पेश करने जा रही है. यह शो 1990 के दशक में आए सीरियल के जैसा ही होगा, लेकिन बदले हुए वक्त के साथ इसमें भी थोड़ा आधुनिक रूप दिया जाएगा.
धारावाहिक की टीम के लोगों को चुनने की प्रक्रिया चल रही है और इसके उम्मीद की जा रही है कि मई में यह सीरियल टेलीकास्ट हो जाएगा.
1995 में पहली बार टेलीकास्ट 'हम पांच' 1999 तक यह टेलीकास्ट हुआ था. इसमें अशोक सराफ, प्रिया तेंडुलकर, राखी टंडन, भैरवी रैचुरा, वंदना पाठक और विद्या बालन जैसे कलाकार थे. धारावाहिक में एक परिवार की कहानी को मजाकिया ढ़ंग से दिखाया गया था. इसका दूसरा सीजन 2005 में आया था.