Laxmi Aaji Dance In DID Super Moms: टीवी का पॉपुलर शो डीआईडी सुपर मॉम्स 2 जुलाई से एक बार फिर से ज़ी-टीवी पर शुरू होने जा रहा है. जिसका इन दिनों ऑडिशन चल रहा है. इसी बीच जी-टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक 76 वर्षीय महिला लक्ष्मी आजी (Laxmi Aaji) की वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्हें इस उम्र में भी जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है.


लक्ष्मी आजी को देख उत्साहित दिखे जजेस


वीडियो में देखा जा सकता है कि लक्ष्मी आजी (Laxmi Aaji)  की उम्र भले ही 76 साल की हो चुकी है, लेकिन इस उम्र में भी डांस के लिए उनका जज़्बा बरकरार है. और वो अपने डांस से सुपर मॉम्स का मंच हिलाते हुए नज़र आ रही है. वहीं उनके डांस को देख शो के जजेस भी काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.


इस वीडियो को शेयर करते हुए ज़ी-टीवी ने लिखा- ‘इनका डांस करने का जज्बा देख आ जाएगा सबको मजा! इनके परफॉर्मेंस को देखने के लिए आप कितने उत्साहित हैं’






जजेस को देती हैं 10-10 रूपये


उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar), भाग्यश्री (Bhagyashree) और रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) इस शो में जज के रूप में नज़र आने वाले हैं. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि आजी का डांस देखने के बाद ये तीनों भी मंच पर आ जाते हैं और उनके साथ डांस करने लगते हैं.


अपना ऑडिशन देने के बाद लक्ष्मी आजी इन तीनों को आशिर्वाद के रूप में 10-10 रूपये देती हैं. जिसके बाद उर्मिला इनके पैर भी छूती हैं. बहरहाल, अब देखना होगा की आजी शो शुरू होने के बाद किस तरह अपने परफॉर्मेंस का जलवा बिखेरती हैं.


ये भी पढ़ें- इस किताब पर आधारित थी रणवीर-दीपिका की Bajirao Mastani, अवॉर्ड्स की लग


Bollywood Actress Education: दीपिका पादुकोण रही हैं कॉलेज ड्रॉप आउट, जानें अमीषा पटेल से प्रीति ज़िंटा तक ने कहां तक की पढ़ाई