साउथ एशियन कम्युनिटी में टेलर स्विफ्ट का एक GIF वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि इसका एक सलमान खान कनेक्शन भी है.
दरअसल इस इस GIF वीडियो में कोई साउंड नहीं है लेकिन टेलर स्विफ्ट को देखकर ऐसा लगता है कि वह कह रही हों आई लव यू सलमान. कम से कम सलमान के फैंस ने इस मीम को ऐसे ही डिकोड किया है.
@GagasReputation के एक ट्विटर यूजर ने 27 जनवरी को टेलर का एक GIF वीडियो शेयर किया था. इस GIF वीडियो में टेलर का एक क्लोजअप शॉट है जो कि उनके Ready for it सॉन्ग का हिस्सा है.
इस GIF वीडियो में कोई साउंड नहीं है और लोग अपने हिसाब से इसके lyrics को डिकोड कर रहे हैं और फिर उसे लिख इस मीम को शेयर कर रहे हैं.
GIF वीडियो को सबसे बढ़िया ढंग से एक सलामना खान के फैन ने डिकोड किया. @lvnkhao ने इस वीडियो को शेयर करते वक्त कैप्शन लिखा, “आई लव यू सलमान खान.” इस ट्वीट दो हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
बता दें सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘अंतिम’ में एक सिख किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में वह पहली बार वह आयुष के साथ भी नजर आएंगे. आयुष सलमान की बहन अर्पिता के पति हैं. 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को महेश मांजरेकर डायरेक्टर कर रहे हैं. यह फिल्म अगस्त 2021 में रिलीज हो सकती है.
हालांकि उनकी अगली रिलीज राधे होगी. हाल ही ही में ‘राधे’ की ओटीटी रिलीज की खबरों के बीच सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि 'राधे' थिएटर में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें:
Sunny Deol से Dharmendra ने पूछा ‘इतने हैंडपंप क्यों उखाड़ता है जो हर जगह पानी भर जाता है’