Bollywood Actresses Showcase Singing Talent: तारा सुतारिया (Tara Sutaria) जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) में गाना गाने वाली हैं. तारा यूं तो बचपन से सिंगिंग में एक्टिव हैं और वह रियलटी शोज में भी हिस्सा ले चुकी हैं लेकिन ये पहला मौका है जब वो किसी फिल्म में गाने जा रही हैं. वैसे, तारा से पहले भी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में खुद गाना गाया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं रेखा (Rekha). रेखा ने साल 1980 में आई अपनी फिल्म 'खूबसूरत' के दो सॉग्स 'कायदा कायदा' और 'सारे नियम तोड़ दो' गाए थे. इन गाने का निर्देशन फेमस म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन ने किया था.

 

दूसरे नंबर पर हैं सलमा आगा (Salma Agha). पाकिस्तानी एक्ट्रेस सलमा आगा ने साल 1982 में अपनी फिल्म 'निकाह' में गजल 'दिल के अरमान' गाया था. यह गाना लोगों को इतना पसंद आया था कि इसे गाने के लिए सलमा को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था.



 

कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) ने साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म चांदनी में 'ओ मेरी चांदनी' गाना गाया था. वहीं, जूही चावला (Juhi Chawla) ने साल 2008 में रिलीज हुई घोस्ट कॉमेडी फिल्म 'भूतनाथ' में 'चलो जाने दो' गाना गाया था. इस गाने में एक्ट्रेस के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी अपनी आवाज दी थी. इस सॉन्ग को विशाल-शेखर की जोड़ी ने कंपोज किया था.




परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपनी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ (Meri Pyari Bindu) का ‘माना के हम यार नहीं’ सॉन्ग गाया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने फिल्म ‘केसरी’ का भी ‘तेरी मिट्टी’ सॉन्ग भी गाया है.