Tara Sutaria and Aadar Jain Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अगले साल बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ सात फेरे ले सकती हैं. बॉलीवुड में शादी सीजन में एक और कपल के सात जन्म के रिश्ते में बंधने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. राजकुमार राव(Rajkummar Rao) और पत्रलेखा(Patralekha) की शादी के बाद अब चर्चा है कि विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) दिसंबर में शादी कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तारा सुतारिया(Tara Sutaria) और उनके बॉयफ्रेंड आदर जैन(Aadar Jain) 2022 की शुरुआत में एक-दूजे के हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) से पहले तारा-आदर शादी कर सकते हैं. 

रणबीर कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन शादी के मामले में उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जून-2022 में शादी करने वाले हैं. वहीं यह भी चर्चा है कि लव बर्ड्स तारा सुतारिया और आदर जैन साल की शुरुआत में ही एक-दूजे के हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तारा सुतारिया और आदर जैन से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि वह दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज हैं और उन्होनें समय लिया था कि उन्हें अगला स्टेप लेना चाहिए या नहीं. जिसके बाद अब दोनों ने फैसला कर लिया है. तारा सुतारिया और आदर जैन अगले साल की शुरुआत में राजस्थान में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदर जैन और तारा सुतारिया काफी समय से डेट कर रहे हैं. तारा और आदर ने अपने रिश्ते को गोवा वेकेशन के दौरान ऑफिशियल भी किया था. अब दोनों 2022 की शुरुआत में शादी करने पर विचार कर रहे हैं. तारा और आदर की शादी आलिया और रणबीर कपूर से पहले हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नवंबर 29 को राजस्थान के एक रिजोर्ट में एंगेजमेंट कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan से Kapil Sharma बोले- तुमने Akshay Kumar की फिल्म छीन ली, कार्तिक का चेहरा लाल, एक्टर ने दिया ये रिएक्शन 

Bigg Boss 15: बिग बॉस ने पलटा Karan Kundrra, Tejasswi और Vishal Kotian का पासा, क्या हो जाएंगे VIP जोन से बेदखल?