Fight For VIP Zone In Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में इन दिनों वीआईपी जोन को लेकर खूब उठापटक देखने को मिल रही थी, घर में फिलहाल करण कुन्द्रा (Karan Kundrra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), उमर रियाज (Umar Riaz) , विशाल कोटियन (Vishal Kotian) और निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) वीआईपी जोन के सदस्य हैं. जबकि बाकी सदस्य नॉन वीआईपी है. बिग बॉस में अगर फिनाले तक पहुंचना है तो वीआईपी जोन में शामिल होना बेहद जरूरी हैं, लेकिन अब बिग बॉस ने खेल का पूरा पासा पलट दिया है. जो सदस्य खुद के वीआईपी जोन में होने का जश्न मना रहे थे अब उन्हें अपनी जगह बनाए रखने के लिए फिर से जंग लड़नी होगी.

वीआईपी जोन में जाने के लिए करण से भिड़े प्रतीक

बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें घर में एक नया टास्क देखने को मिलेगा. इस टास्क के जरिए जो सदस्य नॉन वीआईपी जोन में हैं उनके पास वीआईपी जोन में जाने का मौका होगा. इस टास्क को लेकर जय भानुशाली बेहद खुश नजर आते हैं और वो कहते हैं कि अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है. वहीं करण कुन्द्रा और प्रतीक सहजपाल के बीच भी जबर्दस्त घमासान देखने को मिलेगा. दोनों एक दूसरे से भिड़ते हुए आमने-सामने आ जाएंगे. करण कुन्द्रा धमकी देते है कि वो इस टास्क को रद्द करा देंगे.

 

बिग बॉस का ये सीजन पहले दिन से ही दर्शकों पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. आए दिन शो में कई ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जो पूरा गेम बदल डालते हैं. पिछले दिनों वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान ने बताया था कि शो का वहीं कंटेस्टेंट फिनाले का दावेदार बन सकता है जो वीआईपी जोन का हिस्सा होगा. ऐसे में सभी कंटेस्टेट इस जोन में जाने के लिए पूरी जान लगाए हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: 

 

Shraddha Arya Wedding Album: सुर्ख जोड़े में दुल्हन बनीं 'कुंडली भाग्य' की 'प्रीता', दूल्हे राजा को देखकर खुशी से झूमीं, देखिए First Photos

 

Wedding Photos: Rajkummar Rao और Patralekhaa की शादी पर थी सबकी नजर, इस मशहूर एक्ट्रेस ने अपने गांव में रचा ली गुपचुप शादी