Adipurush Teaser Recreated By A Youtuber: 'आदिपुरुष' (Adipurush) के टीजर ने रिलीज के साथ ही जमकर विरोध का सामना किया. फिल्म के कलाकारों के लुक से लेकर इसके विजुअल इफेक्ट्स और वीएफएक्स पर लोगों ने सवाल उठाए. टीजर का एक भी सीन दर्शकों का दिल नहीं जीत पाया.


टीजर देखते ही फिल्म को बायकॉट करने वालों की एक लॉबी तैयार हो गई. खैर, तमाम शोर-शराबे के बाद मेकर्स ने फिल्म के वीएफएक्स पर दोबारा से काम करने का ऐलान कर दिया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक यूट्यूबर और विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट ने एक वीडियो शेयर कर तहलका मचा दिया है.


विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट ने आदिपुरुष के इस सीन को किया रीक्रिएट


जी हां, इस यूट्यूबर और विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट ने फिल्म 'आदिपुरुष' के एक खास सीन को रीक्रिएट कर उसका शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में यूट्यूबर ने प्रभास के अंडरवॉटर सीन को बेहद खूबसूरती से रीक्रिएट किया है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. कुंवर ने इस सीन को कैसे तैयार किया है इसका भी खुलासा उन्होंने किया है.






 


कुंवर ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ बताया कि Kiri engine की मदद से उन्होंने ये 3डी सीन तैयार किया है. इसी के साथ उन्होंने इस सीन को क्रिएट करते हुए अपना अलग वर्जन बनाया है, जो वाकई में काबिले तारीफ है. कुंवर के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर सराहना कर रहे हैं. ज्यादातर इस वीडियो को फिल्म से कहीं ज्यादा बेहतर बता रहे हैं.


रीक्रिएट वीडियो पर यूजर्स के कमेंट 


कुंवर ने इस शॉर्ट वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा है, 'क्या आप चाहते हैं कि मैं और भी सीन को रीक्रिएट करूं?' इस पर यूजर्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'इस एडिट के सामने 500 करोड़ की 'आदिपुरुष' फीकी पड़ गई. वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'एक यूट्यूबर ही आदिपुरुष की पूरी वीएफएक्स टीम से अच्छा काम कर लेता है. वहीं एक ने तो यहां तक लिख दिया कि, '500 करोड़ रुपये बर्बाद हैं.'


ये भी पढ़ें:


Entertainment News Live: वरुण धवन की 'भेड़िया' ने संडे को किया बेहतरीन कलेक्शन, सैफ के बेटे की डेब्यू फिल्म में नजर आएंगीं काजोल