Entertainment News Live: वरुण धवन की 'भेड़िया' ने संडे को किया बेहतरीन कलेक्शन, सैफ के बेटे की डेब्यू फिल्म में नजर आएंगीं काजोल

Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.

ABP Live Last Updated: 28 Nov 2022 02:56 PM
उर्फी जावेद के आरोपों का चेतन भगत ने दिया ये जवाब

 सोशल मीडिया सनसनी कही जाने वाली उर्फी जावेद और मशहूर लेखर चेतन भगत के बीच विवाद बढ़ गया है. चेतन भगत ने हाल ही में उर्फी जावेद पर आरोप लगाया था कि उनकी वजह से देश के युवा भटके सकते हैं.  इसके बाद उर्फी ने पलटवार करते हुए चेतन भगत पर रेप कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा दिया था. वहीं अब चेतन भगत ने अपने ट्विटर हैंडल पर उर्फी के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा है, 'मैंने कभी भी किसी से कोई बातचीत, मुलाकात या फिर जान पहचान नहीं की. मेरे बारे में यहां जो भी फैलाया जा रहा है वह सब झूठ और नकली है और एक गैर जरूरी मुद्दा है. इसके अलावा मुझे ये भी लगता है कि युवाओं को इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद करने से रोकना, फिटनेस और करियर पर ध्यान देने के लिए कहना कुछ भी गलत नहीं हैं.'

कब रिलीज होगा 'पठान' का ट्रेलर और पहला सॉन्ग?

सुपरस्टार शाहरुख खान 4 साल  के ब्रेक के बाद फिल्म पठान (Pathaan) से कम बैक कर रहे हैं. हाल ही में किंग खान के बर्थडे (2 नवंबर) पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था.  वहीं अब 'पठान' के ट्रेलर और पहले सॉन्ग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'पठान' का पहला गाना अगले महीने दिसंबर के सेकेंड वीक में रिलीज किया जा सकता है.

यामी गौतम को बर्थडे पर पति आदित्यन धर ने इस अंदाज में किया विश

यामी गौतम के 34वें जन्मदिन पर उनके लविंग हसबैंड आदित्य धर ने उन्हें खास अंदाज में विश किया. उर्री डायरेक्टर ने एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्यारा सा मैसेज भी लिखा. आदित्य ने लिखा, " "मेरी सबसे बड़े चीयरलीडर के लिए. आपके स्पेशल डे पर, मैं आपको अपना सारा लव, लक,  हग्स और किसेस भेज रहा हूं. जन्मदिन मुबारक हो यामी, आप मेरे अल्टीमेट कोशुर कूर हैं!" हैव ए लुक.” 


 





फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फैन फेस्ट में लाइव परफॉर्मेंस देंगी नोरा फतेही

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही कुछ नया करने के लिए फेमस हैं. फिल्मों में उनके डांस नंबर्स तो हमेशा हिट ही रहते हैं. वहीं अब नोरा फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान फैन फेस्ट में लाइव परफॉर्मेंस देंगी. ये फेस्ट 29 नवंबर को होना है. बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए नोरा कड़ी मेहनत कर रही हैं.


 





'सर्कस' का टीजर-कम-ट्रेलर आउट

रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सर्कस का टीजर-कम-ट्रेलर अनाउंसमेंट मेकर्स ने सोमवार सुबह रिलीज कर दिया. फिल्म, विलियम शेक्सपियर की ए कॉमेडी ऑफ एरर्स का एक रीमके है, जिसमें रणवीर सिंह अपने करियर में पहली बार डबल रोल में नजर आएंगें. टीज़र में रणवीर और बाकी कलाकारों ने फिल्म की यूएसपी के बारे में बताया है. ये टीजर-कम-ट्रेलर 1960 के दशक में ले जाता है.

पिछले 18 सालों से रेयर बीमारी फाइब्रोमायल्जिया से लड़ रहे हैं विक्रम भट्ट

बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट पिछले 18 सालों से  रेयर बीमारी Fibromyalgia का सामना कर रहे हैं. डायरेक्टर ने बॉम्बेटाइम्स से बातचीत के दौरान  इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सामंथा रुथ प्रभु के मामले में, मायोसिटिस मांसपेशियों की कमजोरी का कारण बनता है, और मेरे मामले में, फाइब्रोमायल्जिया से मांसपेशियों में तेज दर्द होता है. 

आशा पारेख ने बढ़ते वेस्टर्न कल्चर पर जाहिर की नाराजगी

वेटरेन एक्ट्रेस आशा पारेख ने महिलाओं के इंडयिन ड्रेसेस छोड़ वेस्ट्रन आउटफिट पहनने पर दुख जाहिर किया है. बीते जमाने की एक्ट्रेस ने कहा कि आज सलवार कमीज और घाघरा चोली की जगह गाउन ने ले ली है. आशा पारेख ने कहा , "आज यंग गर्ल्स सिर्फ पर्दे पर एक्ट्रेसेस को देखती हैं और उनकी कॉपी करना चाहती हैं. स्क्रीन पर देख कर वे जो कपड़े पहनती हैं, उस तरह के कपड़े हम भी पहनेंगे...मोटे हो, या जो, हम वही लेंगे. सब वेस्टर्न हो रहा है मुझे दुख होता है.''

ग्रैमी विनर-सिंगर-एक्ट्रेस इरेन कारा का निधन

ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब और दो बार की ग्रैमी विनर-सिंगर-एक्ट्रेस इरेन कारा का  63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके प्रचारक, जूडिथ ए. मूस ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की सूचना देते हुए लिखा कि इरेन की मौत की वजह  अभी पता नहीं चल पाई है.  मूस ने शनिवार को एक एसोसिएटेड प्रेस रिपोर्टर को भी मौत की पुष्टि की था. इरेन कारा ने 1980 की हिट फिल्म फेम और 1983 में आई फ्लैशडांस का टाइटल ट्रैक गाकर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. 

बैकग्राउंड

Entertainment News Live: बॉक्स ऑफिस पर 'दृश्यम 2' कब्जा जमाए हुए हैं. हालांकि, वरुण धवन स्टारर 'भेड़िया' को भी ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'भेड़िया' ने 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तब से फिल्म की कमाई में हर दिन इजाफा हो रहा है. फिल्म को वीकेंड का भी फायदा मिला है और शुक्रवार के मुकाबले शनिवार और रविवार को 'भेड़िया' की कमाई की रफ्तार में तेजी आई है. 


फिल्म की कमाई की बात करें तो अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'भेड़िया' ने पहले दिन 7. 47 करोड़ का कलेक्शन किया. रिलीज के दूसरे दिन 'भेड़िया' की कमाई तेज हुई और फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 9.57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 'भेड़िया' ने तीसरे दिन, रविवार को 11 करोड़ की कमाई  की है. इसी के साथ वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म तीन दिनों में कुल 28.05 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म की लागत 60 करोड़ बताई गई हैं. अगर 'भेड़िया' की कमाई की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रही तो फिल्म जल्द ही हिट की लिस्ट में आ जाएगी.


सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की डेब्यू फिल्म में होंगी काजोल
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान भी बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए फेमस करण जौहर ही इब्राहिम खान को भी लॉन्च कर रहे हैं. वहीं फिल्म को बोमन ईरानी के बेटे कयोज ईरानी डायरेक्ट करेंगे.  वहीं खबरें है कि इब्राहिम की डेब्यू फिल्म में एक्ट्रेस काजोल भी नजर आएंगीं. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इब्राहिम की डेब्यू फिल्म में काजोल का अहम रोल होगा.  फिल्म के टाइटल का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी कहानी कश्मीरी आतंकवाद के इर्द-गिर्द बताई जा रही है. ये फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.