Oh My Ghost Release Date: एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) 'ओह माई घोस्ट' (Oh My Ghost) फिल्म के साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं. 'सिंधानई सेई' मूवी फेम आर. युवान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. फैंटेसी हॉरर कॉमेडी के साथ 30 दिसंबर, 2022 को स्क्रीन पर ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दे दी है.


ओएमजी की रिलीज डेट का ऐलान


सनी लियोनी ने कुछ दिन पहले इस फिल्म से अपना लुक शेयर किया था, वहीं अब अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्होंने 'ओएमजी' की रिलीज डेट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है. सनी लियोनी इस फिल्म में एक घमंडी रानी की भूमिका में नजर आएंगी. उनके किरदार की बात करें तो फिल्म में उनका नायिका और खलनायिका दोनों का ही रोल देखने को मिलेगा. 






घमंडी रानी के रोल में नजर आएंगी सनी लियोनी
फिल्म के निर्देशक इस फिल्म और सनी लियोनी के किरदार के बारे में अहम जानकारी पहले दे चुके हैं. युवान ने बताया था कि, 'सनी लियोनी के कैरेक्टर के बारे में खास बात ये है कि वो फिल्म की हीरो भी है और विलेन भी. कई ऐसे पल आएंगे, जहां वो एकदम सॉफ्ट लगेंगी और फिर ऐसे भी पल हैं, जहां वह अपना अहंकार भरा रूप भी दिखाती हैं. इस रोल में सनी लियोनी को दोनों तरह के इमोशन्स दिखाने थे और उन्होंने कमाल का काम किया है.'


'ओह माई घोस्ट' (Oh My Ghost) की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में हुई है. फिल्म में सनी लियोनी के अलावा सतीश, योगी बाबू, संजना और दर्शा गुप्ता और तिलक रमेश भी नजर आएंगे. कहानी 1 हजार साल पुराने वक्त की है. इसे Cleopatra के जमाने की कहानी बताया जा रहा है. लंबे समय बाद सनी लियोनी फिल्मी पर्दे पर कमबैक करने जा रही है. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साटेड हैं. 


ये भी पढ़ें:


Masooda OTT Release: ओटीटी पर रिलीज होगी साउथ की टॉप हॉरर फिल्म 'मसूदा', जानिए कब और किस ऐप पर होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?